शिवपुरी- कांग्रेस पार्टी के किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव भी पोहरी के लोगों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे है और सभी लोगों को आश्वस्त कर रहे है कि वह पोहरी में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के लिए पूरी ताकत के साथ काम करें, क्योंकि वर्तमान में राज्यमंत्री बने सुरेश रांठखेड़ा ने जनता के हितों के साथ धोखा किया है, स्वयं मप्र शासन के पूर्व मंत्री जयवद्र्वन सिंह ने जब शिवपुरी आए तो उन्होंनें पत्रकारों को बताया कि 35-35 करोड़ रूपयों में विधायकों को खरीदा गया है, ऐसे खरीद फरोख्त का शिकार होने वाले विधायकों को अब उप चुनाव के समय में सबक सिखाने का समय है।
ग्राम अतवेई, दुल्हारा में ग्रामीणजनों के बीच बोलते हुए किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव ने कहा कि अब समय बदल गया है और लोग जागरूक हो गए है पोहरी क्षेत्र के लोगों ने देखा है कि विकास कैसे होता है वह चाहे स्वयं का हो या किसी और का, ऐसे में अब पोहरी क्षेत्र की जनता ठगने से बचेगी और अपने मत का सही जगह उपयोग कर पाला बदलने वालों को सबक सिखाएगी। इस दौरान दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में रामसिंह यादव व उनके भाई महेन्द्र यादव ठेकेदार व अन्य सहयोगी भी सतत जनसंपर्क कर रहे है। रामसिंह यादव कहते है कि पोहरी में उप चुनाव को लेकर क्षेत्र लोगों ने अपने पास आने वाले हरेक प्रत्याशी का स्वागत कर उसे हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है बाबजूद इसके पोहरी में इस बार कांग्रेस एकजुटता के साथ चुनाव लड़कर कमलनाथ सरकार बनाने में योगदान देगी।
No comments:
Post a Comment