Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 18, 2020

दून पब्लिक स्कूल में में हर्षोल्लास से मनायें गये जन्माष्ठमी एंव स्वतंत्रता दिवस का पर्व

शिवपुरी-लॉकडाउन के कारण बच्चे स्कूल में होने वाली शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गातिविधियों से वंचित है, एैसे में जिले के प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल द्वारा वर्चुअली (ऑनलाइन) प्लेटफार्म पर अपने विद्यार्थियों के साथ जन्माष्ठमी एवं स्वतंत्रता दिवस धुमधाम से मनाया गया। जन्माष्ठमी पर जहॉं स्कूल के अली उजैर, समरप्रताप, कथांस जैन, रुद्रप्रताप ने कृष्ण का रुप धारणकर मधुर वांसुरी धुन बजाई तो वहीं याशिका लोधी, स्तुति कुजुर, दृष्टि दुबे  ने राधा बन कर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। स्वतंत्रता दिवस पर भाग्येश,मंगल,विहान जैन, कथांस जैन,दृष्टि दुबे ने देशभक्ति गीत सुनाये, वही विहान, अभिषेक, शातंनु,रुतुति सहित कई विद्यार्थियों ने थम्ब प्रिटिगं का इस्तेमाल कर खूबसूरत तिरंगा झण्डा बनाया। संचालिका डां. खुशी खांन के अनुसार उक्त कार्यक्रमों का उद्धेश्य राष्ठीय पर्व के माघ्यम से बच्चों के अन्दर देशभक्ति का भाव जागृत करना व अपनी संस्कृति को आत्मसात कराना है।

No comments:

Post a Comment