शिवपुरी-लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेश की सरकारों की उपेक्षा के शिकार प्रदेश के करीब पांच लाख पेंशनर्स ने अपनी पीड़ा जिलों के कलेक्टरों के माध्यम से पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से बया की।पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना के अनुसार पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निकाय ने महसूस किया है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में वर्तमान में चल रही सरकार द्वारा प्रदेश के पेंशनर्स की मांगों के प्रति पूर्णत: नकारात्मक रवैया अपनाया जा रहा है। बतलाया गया है कि पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निकाय द्वारा पेंशनर्स की न्यायोचित मांगों के लिए लगातार मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मध्य प्रदेश शासन से अनुनय, विनय, ज्ञापन, धरना आदि माध्यमों से लगातार निराकरण किए जाने का अनुरोध किया जा रहा है परंतु मध्य प्रदेश शासन राज्य के पेंशनर्स की मांगों के प्रति गंभीर एवं संवेदनशील नहीं है उनके सरकार द्वारा पेंशनर्स की निरंतर उपेक्षा की जा रही है।
पेंशनर्स को अपनी पारिवारिक जवाबदारी के साथ वृद्धावस्था, रुग्णावस्था दवाइयां परीक्षण, ऑपरेशन चिकित्सा हेतु धन, राशि की आवश्यकता होती है ऐसी स्थिति में पेंसनर्स को उनके न्यायोचित हक नहीं देना एअमानवीय है जिससे उनमें घोर असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त हैं। इस क्रम में जिला स्तर पर पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना ने अनिल व्याघ्र, हरिदास माहोर, गिरीश मिश्रा, एसएस जाट, हरिचंद भार्गव, ं एमपी शर्मा, आरडी अटरिया, एमएस करारे, डॉ.जी एस सक्सेना, डॉओ पी एस रघुवंशी, सुरेंद्र गॉड, रमेश शिवहरे, महेंद्र गौड़, भगवती प्रसाद जैन, पुरुषोत्तम शर्मा, जीपीश्रीवास्तव, रामचरण शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, हल्कू राम बीजोले, रमेश चंद सिनोरिया, आरपी सिंह कुशवाह, अरविंद तिवारी, ओम प्रकाश सोनी, बच्चन लाल बंसल, संजय सक्सेना, कुणाल सक्सेना के साथ डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
No comments:
Post a Comment