Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 2, 2020

रात के अंधेरे में अवैध फर्शी लेकर जा रही ट्रेक्टर ट्रॉली वन विभाग ने पकड़ी


मोरई के जंगल से ट्रेक्टर.ट्रॉलियों में भरकर ला रहे थे फर्शी, वाहन किया जब्त

शिवपुरी। जिला वन मंडल अधिकारी लवित भारती के निर्देश पर वन मंडल की उडऩ दस्ता टीम और डिप्टी रेंजर ने शु्क्रवार को कार्रवाई करते हुए दो अवैध फर्शियों से भरी ट्रॉलियों को जब्त कर लिया। उडऩदस्ता टीम के साथ देहात थाना पुलिस का भी इस कार्रवाई में सहयोग रहा। उडऩ दस्ता प्रभारी अरूण भार्गव का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोरई के जंगलों से दो ट्रेक्टर.ट्रॉलियों में भरकर अवैध फर्शी बड़ौदी इंडस्ट्रियल एरिया में लाई जा रही है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन महकमे ने ट्रेक्टर.ट्रॉलियों का पीछा कर बड़ौदी इंडस्ट्रियल एरिया में पकड़ लिया और अवैध फर्शी जब्त कर ली गई है।

पीछा कर पकड़ा ट्रेक्टर

घटना के मुताबिक करीब रात 12 बजे वन महकमे को मुखबिर से सूचना मिली कि मोरई वन क्षेत्र से अवैध उत्खनन कर दो ट्रेक्टर.ट्रॉलियों में पत्थर की फर्शी भरकर बेचने के लिए बड़ौदी स्थित स्टोन फैक्ट्री पर लाई जा रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए डिप्टी रेंजर आशीष समाधिया व वन मंडल उडऩ दस्ता प्रभारी डिप्टी रेंजर अरूण भार्गव जंगल के रास्ते में घात लगाकर बैठ गए। इस बीच जैसे ही अवैध फर्शी से भरे ट्रेक्टर.ट्रॉली उनको जाते हुए दिखाई दिए तो उन्होंने अपने वाहन से ट्रेक्टर.ट्रॉलियों का पीछा किया और बड़ौदी इंडस्ट्रियल एरिया में दोनों ट्रेक्टर.ट्रॉलियों को पकड़ लिया। वन महकमे की इस कार्रवाई में देहात टीआई सुनील खेमरिया का भी सहयोग रहा। इस कार्रवाई में वन रक्षक नकूल शर्मा, बाबूलाल नरवरिया, हेमराज शाक्य, आशीष भार्गव, उपेंद्र यादव, सौरभ राजपूत, सतेंद्र, सुनील, कमल, कुणाल व वन स्टाफ  की भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment