Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 10, 2020

कलेक्टर ने सीएमओ के वेतन रोकने के निर्देश,

कलेक्टर ने की प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना की समीक्षा, सीएमओ के वेतन रोकने के निर्देश

शिवपुरी-आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना शुरू की गई है जिसके तहत हितग्राहियों का पंजीयन कर उन्हें लाभ देना है। प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत शहरी पथ व्यवसायियों ;स्ट्रीट वेंडर्सद्ध को बैंकों से 10 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा जिससे पथ विक्रेताए हाथठेला चालकए केश शिल्पी और कामकाजी महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। 

सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बैठक आयोजित कर योजना की समीक्षा की। उन्होंने सभी नगरीय निकायों के सीएमओ से एक. एक कर जानकारी ली और सक्रिय होकर काम करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा के दौरान केवल बदरवास में संतोषजनक काम किया गया है। 

इसके अलावा अन्य सभी नगरीय निकायों में दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध कम प्रगति को देखकर कलेक्टर अनुग्रहा पी ने नाराजगी व्यक्त की और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों का इस माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि समय सीमा निर्धारित कर शत प्रतिशत कार्य पूरा करें तभी इस माह का वेतन आहरित किया जाएगा। यदि सीएमओ काम में लापरवाही बरतते हैं तो वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही भी की जाएगी। 

आधार सीडिंग के काम में तेजी लाएं, नहीं तो होगी कार्यवाही : कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी.
अंतर विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

शिवपुरी-कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी अनुविभागों के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आधार सीडिंग के काम में लापरवाही ना बरतें और काम में तेजी लाएंए नहीं तो कार्यवाही की जाएगी। इस सोमवार को आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में उन्होंने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि पात्र अपात्र परिवारों का सत्यापन कर सूची पीडीएस दुकानों पर चस्पा करें और अन्य माध्यम से भी प्रचार.प्रसार कराएं ताकि लोगों तक जानकारी पहुंचे। संबंधित एसडीएम इसकी मॉनिटरिंग करें। साथ ही बैठक में न्यायालय के अवमानना प्रकरणए टीएल पत्रकों की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया, सहायक कलेक्टर श्रीमती काजल जावला सहित समस्त एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि बीपीएल सूची में दर्ज पात्रता पर्चीधारी परिवारों में से पात्र.अपात्र परिवारों का सत्यापन किया जाना है। इसके लिए एम राशन मित्र ऐप के माध्यम से सर्वे भी शुरू किया गया था। अभी अपात्र परिवारों की सूची पीडीएस दुकानों पर चस्पा की गई है जहां हितग्राही अपना नाम देख सकते हैं और यदि किसी प्रकार का दावा.आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं तो ग्रामीण क्षेत्र में तहसीलदार एवं नगरीय क्षेत्र के लिए एसडीएम के पास दर्ज करा सकते हैं।

लोगों की जानकारी के लिए कराएं प्रचार.प्रसार

बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी एसडीएम एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपात्र परिवारों की सूची को लोगों की जानकारी के लिए विभिन्न माध्यमों से भी प्रचार प्रसार कराएं। इसमें कोटवारए जीआरएसए सचिव के माध्यम से सूची का वाचन कराएं।


No comments:

Post a Comment