Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 1, 2020

तकनीकि शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ग्रेंडिंग में पहले स्थान प्राप्त हुआ रेडिऐन्ट प्रायवेट आईटीआई को

शिवपुरी।
शिक्षा और तकनीकि शिक्षा में अग्रणीय रूप से कार्य करने वाली शिक्षण संस्था प्रायवेट आईटीआई रेडिऐन्ट  को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह कार्य भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय अन्तर्गत डीजीईटी द्वारा आईटीआई की ग्रेडिंग जारी की गई है। जिसमें न्यू रेडिऐन्ट प्रा.आई.टी.आई. को जिले में प्रथम पायदान पर रखा गया है जबकि सम्पूर्ण मघ्यप्रदेश में प्रथम 10 प्राईवेट आईटीआई में जगह हासिल करने में सफलता पाई है। रेडिएण्ट कॉलेज के संचालक शाहिद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेडिंग प्रकिया में संस्था के भवन, टूल-मशीनरी की स्थिति, प्रशिक्षणए स्टाफ, रिजल्ट, प्लेसमेंट, प्रेक्टीकल, प्रोजेक्ट वर्क, रॉ-मटेरियल का प्रयोग, सीएसआर के अलाबा जल संरक्षण, उर्जा संरक्षण जैसें विषयों की विस्तृत पड़ताल की गई थी। समस्त आडिट प्रक्रिया की आनलाइन वीडियोग्राफी व फोटोग्राफ अपलोड किये गए थे।


जिले भर की तकरीबन 20 प्रायवेट व शासकीय आईटीआई में निरीक्षण  

आडिट उपरांत न्यू रेडिऐन्ट प्रा.आई.टी.आई.को सर्वाधिक अंक हासिल होने पर प्रथम स्थान पर रखा गया है। न्यू रेडिऐन्ट आईटीर्आइ की इस उपलब्धि पर शुभ चिंतकों ने संस्था के संचालक शाहिद खान, डॉ.खुशी खान, अखलाक खान समस्त स्टाफ  एवं विद्यार्थियों को बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment