Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 21, 2020

पर्यावरण को शुद्ध वायु और हरा-भरा बनाए रखने जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा द्वारा "बायो मेकओवर" कंपटीशन

शिवपुरी-पर्यावरण को शुद्ध वायु एवं हरा भरा बनाए रखने को लेकर समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा की टीम के द्वारा "बायो मेकओवर"कंपटीशन का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता की संयोजिका जेसी श्रीमती आशु अग्रवाल और जेसी श्रीमती स्मिता सिंघल थी जिसमें बहुत सी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

इस बरसात के मौसम में पर्यावरण को शुद्ध वायु एवं हरा भरा बनाए रखने की यह अनोखी पहल है इसमें उन्होंने बताया कि महिलाओं को अपने घर की किसी पुरानी जगह को नए रूप में लाना था पेड़ पौधों से और अपने घर की अनुपयोगी सामानों से जिसके द्वारा महिलाओं ने अपने घर को लॉकडाउन में हरा भरा बनाए रखने का प्रयास भी किया। जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे व सचिव नीलम शिवहरे ने इस दौरान बताया कि जैसा कि कहा जाता है पौधों की देखरेख एक छोटे बच्चे की तरह की जाती है और महिलाएं तो इस कार्य के लिए माहिर होती हैं, 

अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे और सचिव नीलम शिवहरे ने बताया कि महिलाओं ने अपनी लगन व मेहनत से अच्छे से अच्छा करने का एक सफल प्रयास किया जो कि बहुत ही शानदार रहा। इस अवसर पर प्रतियोगिता की निर्णायक आकांक्षा शर्मा उत्तराखंड को यह तय करना बहुत मुश्किल हो गया कि वह किसको पुरस्कृत करें और किससे सांत्वना के लिए रखें, क्योंकि सारे ही प्रतियोगियों ने अपने बगीचे को बहुत अच्छे से सजाया है जिसमें उन्होंने सरप्राइस पुरस्कार रितु मंगल, क्रिएटिविटी पुरस्कार रुचि मंगल, प्रथम पुरस्कार तरुण जैन ग्वालियर, द्वितीय पुरस्कार रंजना पचौरी, तृतीय पुरस्कार रितु मंगल, वेस्ट मटेरियल पुरस्कार नीलम गुप्ता दिल्ली मधु जैन को दिया गया। अंत में इन सब को बधाई संस्था की महिलाओं के द्वारा दी गई।

No comments:

Post a Comment