Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 17, 2020

वाहन चैकिंग के दौरान सूबेदार ने चलाया जागरूकता अभियान

शिवपुरी-यातायात जागरूकता को लेकर यातायात विभाग में पदस्थ सूबेदार भानुप्रताप सिंह सिकरवार के द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी के निर्देशानुसार वाहन चैकिंग के दौरान जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर वाहन चैकिंग के लिए जैसे ही सूबेदार भानुप्रताप सिंह कोर्ट रोड़, सब्जी मण्डी स्थान पर पहुंचे तो यहां देखा कि कई वाहन इधर-उधर खड़े हुए है, वाहन पार्किंग स्थल के बाबजूद भी वाहन चालकों द्वारा वाहनों को तय स्थान पर खड़ा ना करने को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और ऐेसे वाहन चालकों को जागरूक करते हुए उन्हें समझाईश दी गई व यातायात के नियमों को बताया, 

इसके साथही कोर्ट रोड़ सब्जी मण्डी स्थल पर वाहन चैकिंग के दौरान एक दुपहिया पर तीन सवारी बैठे हुए उन्हें रोका और ऐसे वाहनों पर वह स्कूली छात्र थे जो अपने सहपाठियों के साथ बैठकर अपने गतंव्य की ओर जा रहे थे उन्हें रोका  और यातायात के नियमों से अवगत कराया बताया कि एक दुपहिया वाहन पर तीन सवारी नियम विरूद्ध है और इसके साथ ही वह छात्र मास्क भी नहीं लगाए थे और सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हो रहा था

जिस पर यातायात प्रभारी भानु प्रताप सिंह सिकरवार द्वारा इन छात्रों को पहले तो समझाईश दी गई और इन्हें मौके पर ही मास्क पहनाकर सोशल डिस्टेंस के बारे में समझाया कि किस प्रकार से कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस इस बीमारी से बचाव का माध्यम है  साथ ही भविष्य में यदि यातायात नियमों की अव्हेलना  की तो संबंधित को कार्यवाही का सामना भी करना पड़ेगा और आगे से एक बाईक पर तीन सवारी ना बिठाने की हिदायत दी गई व यातायात नियमों की जानकारी देकर आगे से तीन सवारी न चलने की नसीहत दी गई और तब छात्रों ने यह विश्वास दिलाया कि वह आगे से यातायात नियमों का पालन करेंगें तब उन्हें समझाईश देकर छोड़ दिया गया। यहां बता दें कि इन दिनों प्रशासन के द्वारा संचालित सहयोग से सुरक्षा अभियान भी शुभारंभ किया गया है जिसके तहत भी यह समझाईश दी गई है।

No comments:

Post a Comment