Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 19, 2020

अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की कार्यवाही

शिवपुरी-जिले मे कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी.के निर्देशन पर लॉकडाउन अवधि में शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल का गठन किया गया है।

 जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रहण के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान शिवपुरी में  मदिरा का अवैध निर्माण एवं विक्रय की सूचना पर तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उप निरीक्षक वृत्त प्रभारी शिवपुरी द्वारा वृत्त के ग्राम सिंह निवास बंजारों का डेरा ककरवाया, मुंड मूढेरी, नौहरी बंजारों का डेरा आदि स्थानों में दबिश देकर कुल 25 लीटर हथभट्टी मदिरा जब्त कर 3600 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट किया। उक्त विशेष अभियान में  म0प्र0 आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। 

जप्तशुदा सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख आंकी गई है। उपरोक्त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक शिवपुरी वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज, विनीत शर्मा, सुश्री सोनाली त्रिवेदी आबकारी उपनिरीक्षक व आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकगण का सराहनीय सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment