Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 6, 2020

मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत नवीन जिला न्यायाधीश कॉलोनी में रोपे गए पौधे





पौधरोपण में सहायक साबित होगा पंच-ज अभियान : जिला न्यायाधीश अमनीश कुमार वर्मा


शिवपुरी- प्रकृति और पर्यावरण संरण में पौधरोपण का  महत्वपूर्ण स्थान है इसीलिए पौधे ना केवल लगाना बल्कि उन्हें संरक्षित करना भी महत्वपूर्ण है इस ओर एक कदम बढ़ाते हुए म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में पंच-ज(जल,जंगल,जमीन,जन, जानवर)के संरक्षण हेतु अभियान चलाया गया है इसे सार्थक बनाने हरेक व्यक्ति का दायित्व है और यहीं पंच-ज पौधरोपण के रूप में सहायक साबित होगा। उक्त उद्गार प्रकट किए जिला न्यायाधीश अमनीश कुमार वर्मा ने जो स्थानीय एबी रोड़ ग्राम कठमर्ई के समीप बन रहे नवीन न्यायाधीश/कर्मचारी आवासीय कॉलोनी परिसर में पंच-ज अभियान के तहत मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के न्यायाधिपति तथा न्यायिक जिला स्थापना शिवपुरी के पोर्टफोलियो न्यायाधीश माननीय न्यायामूर्ति श्री आनंद पाठक के मार्गदर्शन में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 इस दौरान विशेष न्यायाधीश अरूण कुमार वर्मा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय पी.के.शर्मा, सचिव विधिक सेवा प्रमोद सिंह, एडीजे श्रीमती सिद्धि मिश्रा, एडीजे आर.पी. मिश्रा, एडीजे आर.के.मालवीय, एडीजे संतोष गुप्ता, एडीजे मनोहर लाल पाटीदार, सीजेएम अजय राजावत सहित न्यायाधीशगण श्रीमती रानो बघेल, श्रीमती पूर्जा वर्मा, मोहित सिंह, केशव सिंह व विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा आदि मौजूद रहे। जिले के समस्त न्यायाधीशों के द्वारा परिसर में कॉलोनी भवन निर्माणकर्ता राजमंगल डवल्पर्स के संचालक जिनेश जैन द्वारा रोपे गए पौधों के साथ एक शिला पट्टिका भी लगाई गई है ताकि भविष्य में यह पौधे बड़े होकर वृक्षारोपण का आकार बनें और यहां जिन्होंने पौधरोपण किया है उनकी स्मृतियां सदैव इन पौधों के रूप में बनी रहे। 

इस दौरान रोपे गए पौधों में छायादार, फलदार व अन्य विशेष किस्म के पौधों का रोपण किया गया है करीब 2500 से अधिक पौधों को पूरे परिसर में रोपा जाएगा जिससे यहां हरित वातावरण निर्मित हेा और मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पंच-ज अभियान को सार्थक बनाया जावे। इस दौरान अधिवक्तागणों, न्यायायिक कर्मचारीगणों के साथ लोक निर्माण विभाग पीआईयू के अधिकारीगण भी मौजूद रहे जिनमें संभगाीय परियोजना यंत्री सी.पी.वर्मा, परियोजना यंत्री हरिबल्लभ वर्मा, सहायक परियोजना यंत्री के.के.श्रीवास्तव, एस.सी.जैन, आजाद कुमार शाक्य डिवीजनल एकाउण्टेट, संजय जौहरी व भीमा जाटव आदि मौजूद रहे जिन्होंने इस पौधरोपण में अपना योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment