Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 21, 2020

कोरोना काल के बीच आज घर-घर विराजेंगे विघ्न विनाशक श्रीगणेश

 


शिवपुरी-
वैश्विक महामारी कोरोना काल के बीच आज विघ्न विनाश्क भगवान श्रीगणेश पधारने वाले है और श्रीगणेश स्थापना को लेकर एक ओर जहां श्रद्धालुओं में उत्साह और उल्लास का वातावरण है तो दूसरी ओर शासन की कोरोना गाईडलाईन के तहत यह उत्साह-उल्लास सादगी के साथ घर-घर में मनाया जाएगा। एक ओर जहां 1 फिट से ऊंची प्रतिमा नहीं बनाई जाएगी तो वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक श्रीगणेश पाण्डाल भी पहली बार नगर में नजर नहीं आऐंगें। श्रीगणेश महोत्सव को लेकर श्रद्धालुजन घरों में ही अपनी पूजा-उपासना और श्रीगणेश की घटस्थापना करेंगें और अनंत चतुर्दशी तक श्रीजी की पूजा-आराधना की जाएगी।

मेयाशा और दिव्यम अग्रवाल व देव और दिसिता गुप्ता ने बनाए है ईको फ्रेण्डली श्रीगणेश

कई घरों में ईको फ्रेण्डली व मिट्टी से बनाए श्रीजी की स्थापना भी होगी जिसमें शहर के समाजसेवी रमन अग्रवाल के होनहार पुत्री मेयाशा अग्रवाल व दिव्यम अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से बनाए गए श्रीजी को आकर्षक स्वरूप में सजाया गया और सजावट की गई है ऐसे में इन्हीं श्रीजी की स्थापना वह अपने घर में विधि-विधान से करेंगें। यह प्रतिमा देानों बच्चों ने अपने माता-पिता के संरक्षण में विभिन्न स्त्रोतों से एकत्रित जानकारी के द्वारा प्राप्त की और श्रीजी का निर्माण कर उन्हें स्थापित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। वहीं कोरोना काल में एक जोर जहां सरकारें लोगों से घरों में ही त्यौहार मनाने की अपील कर रहीं हैं बच्चों ने भी अपने ही घरों में मिट्टी के गणेष बनाकर प्र्यावरण बचाने का संदेष दिया है इनमें शहर के द्वारिका पुरी निवासी भाई बहन देव गुप्ता और दिसिता गुप्ता जो कि सन्नी गुप्ता के बच्चे हैं उन्होंने घर पर ही ईको फ्रेण्डली गणेष प्रतिमा का निर्माण किया है।

कोरोना गाईड लाईन का पालन कराने शासन-प्रशासन रहेगा मुस्तैद

एक ओर जहां श्रद्धालु श्रीगणेश महोत्स्व को लेकर अपना उल्लास मनाने की तैयारी में है तो दूसरी ओर शासन-पुलिस प्रशासन इस ओर कोरेाना गाईड लाईन का पालन कराने को लेकर मुस्तैद रहेगा। अवसर पर बाजार में जहां पुलिस तैनात होकर किसी भी तरह के पाण्डालों पर अपनी नजर रखेगी तो वहीं बाजार में पीओपी से बनी मूर्तियों का विक्रय ना हो इसे लेकर प्रशासन की टीम भी फिजीकल स्थित श्रीगणेश प्रतिमा विक्रय स्थल पर मौजूद रहेगी। इसके अलावा फिजीकल मार्ग पर किसी भी तरह से भीड़-भाड़ ना हो और कोरोना को लेकर संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को मास्क की अनिवार्यता निश्चित की गई है, सोशल डिस्टेंस और मास्क के बिना होने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसलिए आमजन से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि कोरोना गाईड लाईन का पालन करें और कार्यवाही से बचें।

पं. लक्ष्मीकांत शर्मा अनुसार गणेश स्थापना मुहूर्त

मंशापूर्ण मंदिर के पुजारी पं.लक्ष्मीकांत शर्मा ने श्रीगणेशोत्सव मुहूर्त को लेकर बताया कि भारतीय मानक समय के अनुसार शिवपुरी के स्थानीय समय से श्रीगणेश स्थापना एवं पूजन मुहूर्त दोपहर में 11:57 से 12:45 तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा जो गणेश स्थापना के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त है इसके अलावा आप 1:58 से 5:11 तक लाभ एवं अमृत की चौघडयि़ा में भी गणेश स्थापना  कर सकते है

गणेश स्थापना के समय 4 ग्रह रहेंगे अपने घर में

पं लक्ष्मीकांत शर्मा के अनुसार इस बार गणेश उत्सव पर चार ग्रह सूर्य सिंह राशि में मंगल मेष राशि में गुरु धनु राशि में और शनि मकर राशि में रहेंगे इन ग्रह योगों में गणेश उत्सव की शुरुआत आने वाले समय में भारत के लिए शुभ रहने वाली है

चंद्र दोष कलंक चतुर्थी
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन चंद्रमा का दर्शन मिथ्या कलंक देने वाला होता है इसलिए इस दिन चंद्र दर्शन करना मना है इस चतुर्थी को कलंक चौथ के नाम से भी जाना जाता है कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण भी इस तिथि पर चंद्र दर्शन करने के पश्चात कलंक के भागी  बने

No comments:

Post a Comment