Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 7, 2020

शिशु का रक्षा सूत्र है स्तनपान इसे हर हाल में बच्चे को मिलना चाहिए .पवन तिवारी परियोजना अधिकारी

12 शिशु मित्रो को एक एक केप देकर इस मुहिम को आगे भी जारी रखने के लिए प्रेरित किया

शिवपुरी । विश्व सप्ताह स्तनपान 2020 के समापन कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन , महिला बाल विकास विभाग एवं ब्रिट्रानिया न्यूट्रीशन फाउण्डेशन ने संयुक्त रुप से आदिवासी शहरी पिछ़ड़ी वस्ती मदकपुरा के स्कूल परिसर में इनोवेटिव तरीके से जो माताऐ जिन्होने जन्म के तुरन्त बाद स्तनपान एवं काॅलेस्ट्रम तथा 6 माह तक केवल स्तनपान अपने बच्चों को कराया एवं दुसरे ऐसी माताऐ जिन्होने जन्म के तुरन्त बाद स्तनपान कराने में देरी हुयी तथा 6 माह तक केवल स्तनपान कराने के साथ साथ उपर से पानी या अन्य नकारात्मक व्यवहार अपनाए इस दोनो व्ययहार अपनाने वाली माताओं को अपने बच्चों के साथ अपने बच्चो का स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर जांचा गया

 तो कार्यक्रम में सकारात्मक व्यवहार जिनमे मुख्य रुप से जन्म के तुरन्त बाद स्तनपान एवं 6 माह तक केवल स्तनपान उनके बच्चो का स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर सामान्य स्तर का पाया गया ऐसे बच्चे कम बिमार पड़े एवं दुसरे पक्ष में ऐसे व्यवहार नही अपनाने वाली माताओं के बच्चो का पोषण एवं स्वास्थ स्तर के वारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि ऐसे बच्चे कम वजन के व बार बार बिमार पड़े। अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि आज स्तनपान सप्ताह के समापन में 10 सकारात्मक माताए जिन्होने बच्चे को सकारात्मक व्यवहार अपनाए उनका तथा नकारात्मक व्यवहार अपनाने वाली माताओं का आमना सामना कराया गया। 

कार्यकम में मुख्य अतिथ्य परियोजना अधिकारी पवन तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि शिशु का रक्षा सूत्र है स्तनपान और इसे हर हाल में बच्चे को मिलना चाहिए उन्होने अच्छे व्यवहार अपनाने वाली 10 माताओं को स्वयं सेवी शक्तिशाली महिला संगठन द्वारा प्रदान की गई साड़ी तथा वन विभाग द्वारा उपलब्ध उत्तम किस्म के फलदार पौधे देकर सम्मानित किया एवं इन सकारात्मक व्यवहार अपनाने वाली माताओं से आग्रह किया कि आप और भी लोगो को स्तनपान के महत्व एवं लाभ के बारे में जागरुक करने के लिए आगे आए । 

कार्यक्रम में रवि गोयल ने 12 किशोरी बालिकाऐ जो कि शिशु मित्र के रुप में पूरे स्तनपान सप्ताह में गर्भवती धात्री माताओं को प्रारंभिक स्तनपान जन्म के एक घण्टे के भीतर शुरु करें , पहले 6 माह तक केवल स्तनपान कोई अन्य खादय तरल पदार्थ या पानी न दें , शिशु के 6 महिने पूरे होने पर उसे स्तनपान के साथ पूरक आहार दें  तथा शिशु को कम से कम दो वर्ष की आयु तक स्तनपान कराए इस जच्चा वच्चा हितेषी कार्य के  लिए उनको केप देकर सम्मानित किया एवं उनसे आग्रह किया कि आप आगे भी इस मुददे पर काम करती रहे ।

 कार्यक्रम में सम्मान पाने वाली धात्री माताऐ श्रीमती ममता वघेल, मिन्ती शाह, कल्पना नागर, सोनम वाथम, रीना जाटव, हेमा प्रजापति, सपना आदिवासी, खुशबू ओझा, ज्योति शाक्य तथा नीलम प्रजापति ने भाग लिया एवं अपने व्यवहार अन्य माताओं से साझा किये। 
   इस कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी  पवन तिवारी, सुश्री निवेदिता मिश्रा पर्यवेक्षक शिवपुरी शहरी, शक्तिशाली महिलना संगठन के रवि गोयल एंव उनकी पूरी टीम , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रजनी वर्मा सहायिका सीमा ओझा, सुपोषण सखी  सुनीता जाटव एवं रीना जाटव  एवं समुदाय की गर्भवती माताओं ने भाग लिया।

शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति ने मनाया विश्व स्तनपान सप्ताह

शहर के मध्य शिव योग केन्द्र पर समाजसेवी संस्था शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति के द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि  विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत शिव योग केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती माताओं, धात्री एवं किशोरी बालिकाओं को जागृत किया गया। जिसमें उन्हें बताया कि शिशु के जन्म के साथ ही तुरंत स्तनपान कराया जाना आवश्यक है तथा 6 माह तक केवल मॉं का स्तनपान ही शिशु को स्वस्थ बनाए रखेगा, कई बार देखने में आया है कि शिशु जन्म के बाद कई माताऐं जो शिशु को स्तनपान नहीं कराती है उनके शिशु कहीं ना कहीं कमजोर होते है साथ ही ऐसी महिलाओं को जागृत करना आवश्यक है और पोषण स्तर भी देखा जाए कि माता भी शिशु जन्म के बाद स्वयं कमजोर ना हो जाए। इसे लेकर शासन की योजनाओं के तहत गर्भवस्थ माता व शिशु को लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित किया जावे। इस अवसर पर शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment