Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 10, 2020

छात्रों के हुनर को सार्वजनिक करने में दून स्कूल का प्रयास सराहनीय : दीपक पांडे

ऑनलाईन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों की हुई घोषणा


शिवपुरी-दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता टेलेन्टोकिड्स में छात्रों के हुनर को सार्वजनिक करने का प्रयास सराहनीय है। उक्त विचार मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे ने छात्रों को पुरस्कृत करते समय व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में नवाचार होते रहना चाहिए ताकि छात्र अपने हुनर के मुताबिक आसानी से सीखने की कला जान सकेंगे। आरंभ में विकासखंड श्रृोत समन्वयक अंगद सिंह तोमर एवं दीपक पांडे डीईओ को दून पब्लिक स्कूल के संचालक डॉ. खुशी खान एवं डॉ. संजय शर्मा ने बुके व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनन्दन किया। आभार डॉ. खुशी खान ने व संचालन ज्योति गोंडल ने किया। समारोह में कुछ छात्रों को पुरस्कार दिए गए शेष छात्रों को घर पर पुरस्कार भेजे जाऐंगे।

प्रतिभाशाली छात्र हुए पुरस्कृत-

केटेगरीप्रथम: जूनियर क्लास विजेता अपूर्वा सक्सेना रनरअप- श्रद्वा अग्रवाल, केटेगरी द्वितीय: स्पेलैश विजेता- शेल्वी गुप्ता, रनरअप-काव्या सेंगर, तइशिता बंसल केटेगरी तृतीय: रि-इमेजिन-विजेता- अक्षत बंसल, रनरअप-स्वाति माहेश्वरी एवं रूद्र प्रताप सिंह , चतुर्थ केटगरी: फोकटेल्स विजेता-दृष्टिदुबे, रनरअप-सौम्या यादव, पंचम केटेगरी: लाइट, कैमरा, एक्शन-विजेता-काव्याराठी, रनरअप-जिग्या आहुजा, विहान जैन व श्रेष्ठ गुप्ता छठम केटगरी: विजेता-भाग्येश मंगल, रनरअप-शिवांश दुबे। समस्त विजेताओं को आकर्षक ट्राफी व अन्य सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment