शिवपुरी-पर्यावरण संरक्षण को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय खंगार महासभा के द्वारा स्थानीय खंगार परिहार धर्मशाला बैराढ़ में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने अपनी सहभागिता की और खंगार महासभा के साथ किए गए पौधरोपण कार्यक्रम में हरे-भरे व छायादार पौधों को रोपा और खंगार महासभा को विश्वास दिलाया कि वह खंगार महासभा के साथ कदम से कदम मिलाकर सामाजिक व क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर सतत प्रयत्नशील है और हर संभव सहयोग कर सामाजिक विकास में अपना योगदान देंगें।
इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय खंगार महासभा शिवपुरी जिलाध्यक्ष काशीराम परिहार के नेतृत्व में क्षत्रिय खंगार परिहार धर्मशाला बैराड़ में राज्यमंत्री पीडब्ल्यूडी सुरेश रंाठखेड़ा का भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें समाज के जिला अध्यक्ष काशीराम परिहार, प्रगति मंच अध्यक्ष पर्वत सिंह, विनोद सरपंच, मोती लाल परिहार, जगदीश परिहार, करण सिंह परिहार, सुघर सिंह चौकी, डॉ परमानंद परिहार, मजबूत सिंह परिहार,फेरन सिंह परिहार व द्वारिका परिहार नेताजी आदि समाज बंधु उपस्थित रहे तथा माननीय मंत्री सुरेश रांठखेड़ा के साथ रामपाल रावत वकील, केशव सिंह तोमर, आकाश शर्मा पार्षद, राजेंद्र पिपलोदा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे जहां सभी ने अलग-अलग स्थानों पर खंगार महासभा की धर्मशला परिसर में आयोजित वृक्षारोपण में भाग लेकर एक-एक पौधा रोपा। इस दौरान राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा का समाज द्वारा शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
No comments:
Post a Comment