बार-बार शिकायतों के बाद भी शासन-प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान,ग्रामीणों को मिल रही धमकियांशिवपुरी- जिले के नरवर क्षेत्रांतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भीमपुर के ग्रामीणजनों के अधिकारों पर पंचायत सचिव सूरजभान व उसका सहयोगी केशव सिंह रावत द्वारा सरेआम डांका डाला जा रहा है। ग्राम पंचायत भीमपुर के ग्रामीणजन मुकेश पुत्र पंजाब सिंह बघेल, राकेश पुत्र तखत सिंह कुशवाह, रामप्रसाद पुत्र प्रभु कुशवाह, भूपसिंह पुत्र मल्थु कुशवाह, दौलत सिंह पुत्र लल्लू कुशवाह आदि ने बताया कि शासन की शौचालय योजना के तहत आवंटित शौचालय का निर्माण ना तो ग्राम में हुआ और ना ही कोई राशि ग्रामीणजनों को प्रदाय की गई
बाबजूद इसके पंचायत सचिव सूरज भान व उसके सहयोगी केशव सिंह रावत ने इस पंचायत में बिना निर्माण कार्य के ही लाखों रूपये की राशि हड़प कर ली जिसमें एक-एक शौचालय की 12 हजार रूपये की राशि है जो कि ग्राम की ही 51 शौचालय की राशि 6 लाख 12 हजार रूपये है यह पूरी राशि पंचायत सचिव सूरजभान व केशव सिंह रावत ने ग्रामीणों को बिना बताए ही डकार ली और जब इस संबंध में ग्रामीणजनों पंचायत सचिव और सहयोगी से अपनी राशि अथवा शौचालय निर्माण की कहते है तो उन्हें डराया-धमकाया जाता है और तो और उन्हें ग्राम पंचायत में मौजूद राशन दुकान से खाद्यान्न भी नहीं दिया जा रहा, इस संबंध में पूर्व में भी ग्रामीणजनों ने जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओं को शिकायत की लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया जिससे आज भी ग्रामीणजन शोषण का शिकार हो रहे है।
सचिव व उसका सहयोगी शिकायतकर्ताओं को दे रहा जान से मारने की धमकी
इस मामले में ग्राम पंचायत भीमपुर के ही रामनरेश कुशवाह ने एक ओर जहां नरवर थाने में शिकायत दर्ज कर पंचायत सचिव सूरजभान वैश उसके सहयोगी केशव सिंह रावत व सरपंच पुत्र कृपाल सिंह बघले के द्वारा मिली जान से मारने की धमकी को लेकर शिकायत दर्ज कराई तो वही शिकायत वह मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपने साथ हो रहे अन्याय को लेकर न्याय की गुहार लगाई। यहां प्रार्थी रामनरेश कुशवाह ने बताया कि बीती 20 अगस्त को जब वह नरवर रास्ते में तालाब के नीचे से अपने घर जा रहा था कि तभी उसे रास्ते में पंचायत सचिव सूरजभान वैश व केशव सिंह रावत और सरपंच पुत्र मिले जिन्होंने रास्ता रोककर फरियादी के साथ गाली-गलौज की व 1 लाख रूपये देकर मामले को दबाने का प्रयास किया और नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में रामनरेश द्वारा थाना नरवर में शिकायत की गई और वहां जब सुनवाई नहीं हुई तो वह एसपी कार्यालय आया और यहां शिकायत दर्ज कराने के बाद एसपी से न्याय की गुहार लगाई।
सचिव व उसका सहयोगी शिकायतकर्ताओं को दे रहा जान से मारने की धमकी
इस मामले में ग्राम पंचायत भीमपुर के ही रामनरेश कुशवाह ने एक ओर जहां नरवर थाने में शिकायत दर्ज कर पंचायत सचिव सूरजभान वैश उसके सहयोगी केशव सिंह रावत व सरपंच पुत्र कृपाल सिंह बघले के द्वारा मिली जान से मारने की धमकी को लेकर शिकायत दर्ज कराई तो वही शिकायत वह मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपने साथ हो रहे अन्याय को लेकर न्याय की गुहार लगाई। यहां प्रार्थी रामनरेश कुशवाह ने बताया कि बीती 20 अगस्त को जब वह नरवर रास्ते में तालाब के नीचे से अपने घर जा रहा था कि तभी उसे रास्ते में पंचायत सचिव सूरजभान वैश व केशव सिंह रावत और सरपंच पुत्र मिले जिन्होंने रास्ता रोककर फरियादी के साथ गाली-गलौज की व 1 लाख रूपये देकर मामले को दबाने का प्रयास किया और नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में रामनरेश द्वारा थाना नरवर में शिकायत की गई और वहां जब सुनवाई नहीं हुई तो वह एसपी कार्यालय आया और यहां शिकायत दर्ज कराने के बाद एसपी से न्याय की गुहार लगाई।
No comments:
Post a Comment