Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 26, 2020

वायपास मार्ग हाईवे पर ट्रोले ने मारी युवक टक्कर, हुई मौत


शहर के बीचों बीच स्थित निकला हाइवे बन रहा जान का दुश्मन

शिवपुरी-शहर के साथ-साथ वायपास मार्ग की खस्ताहालत भी अब जानलेवा साबित होने लगी है। यही कारण है कि बुधवार के रोज ग्वालियर-गुना वायपास मार्ग पर सिया मैरिज गार्डन के समीप एक नव युवक को ट्रौले ने टक्कर मार दी और इस दुर्घटना में मौके पर ही नव युवक की मौत हो गई जबकि ट्राला चालक वहां से भाग खड़ा हुआ। घटना की सूचना लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचित किया। बाद में पुलिस ने मौके से शव को अस्पताल पहुंचाया और मामला विवेचना में ले लिया।

जानकारी के अनुसार सत्यम पुत्र राजेश शर्मा निवासी फिजीकल अपने किसी काम से ग्वालियर वायपास की ओर गया हुआ था इसी बीच जब वह लौटकर अपने घर की ओर जा रहा था कि तभी देर दोपहर को उसे ग्वालियर वायपास मार्ग पर सिया मैरिज गार्डन के समीप एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी जिससे सत्यम शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। नव युवक के साथ हुई इस दुर्घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जुटी और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया हालांकि पुलिस मौके पर कुछ देर से पहुंची तब तक लोगों की गुस्सा वायपास मार्ग की खस्ता हालत को लेकर उजागर हुई जहां लोग इस वायपास मार्ग सहित शहर की मुख्य सड़कों को भी कोसते हुए नजर आए। 

सड़कों की हालात ठीक ना होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे है और इसी हादसे की बलि यह नव यवुक चढ़ गया। इस धटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। बता दें कि बीते दो दिन हुई वर्षा से शहर के मुख्य मार्ग से लेकर कॉलोनियों के हाल बता रहे थे कि बारिश को लेकर नगर पालिका शिवपुरी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये है, दो दिन हुई वर्षा से कई कॉलोनियों में सड़कों पर पानी भर गया, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा हैं। 

कुछ ऐसे ही हाल शहर के दो वायपास चौराहों का है जहां दोनों चौराहे की सड़कें कीचड़ से भरे मलवे में तब्दील हो गये हैं जिसके कारण कभी भी जाम लग जाता है। आपको बता दें कि फोरलेन पर पुल पर निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी बजह से अभी पूरा ट्रैफिक गुना वायपास और ग्वालियर वायपास से होकर गुजर रहा है। वही बायपास अब मौत का सौदागर बन चुका है जो अब दोपहिया वाहन चालकों को मौत की नींद सुला रहा है।

खस्ताहाल है सड़कें, गढ्ढों में हुई तब्दील

शहर की अधिकांश सड़कें खस्ताहाल है और वह गढ्ढों में तब्दील होती हुई जान पड़ती है क्योंकि शहर में भले ही एबी रोड़ का हाईवे निकला हो बाबजूद इसके इस रोड़ के दुरूस्ती को लेकर विभाग भी अपना काम पूरा नहीं कर पा रहा है। बार-बार ठेकेदारों और बारिश के मौसम में बारिश का बहाना कर रोड़ों को गढ्ढों के रूप में खुला छोड़ दिया जाता है जिससे यहां आए दिन हादसे होते रहते है। बता दें कि बीते 6 माह से अधिक समय बीतने के बाद भी फोरलेन पर बने पुलों के मरम्मत का कार्य पूर्ण नही हो पाया है जिसके चलते अभी शहर के बीचों बीच से हैवी ट्रैफिक निरन्तर चालू है।

गुरूद्वारा से झांसी तिराहा की गढ्ढों में पहुंची सड़क

यदि बात करें शहर की तो यहां गुरूद्वारा से लेकर झांसी तिराहा के बीच पूरी सड़क ही गढ्ढों के रूप में जान पड़ती है यही कारण है कि यह तय करना मुश्किल हो रहा है कि सड़क में गड्ढे है या गड्डो में सड़क। गुरुद्वारा चौक से लेकर झाँसी तिराहे की सड़क भी शहर का मुख्य मार्ग है जहां सड़क पर बड़े-बड़ेे गड्ढे हो गये है गड्डो में जल भराव के कारण कभी भी हादसा हो सकता है। इस मार्ग का यह हाल इस मार्ग में बने अवैध तलघरों को बताया जा रहा है बरसात के दिनों में जब इन तलघरों में पानी भर जाता है, जिसे निकालने के लिये तलघरों के मालिक द्वारा पंप सेट की मदद से सारा पानी रोड़ पर बहा दिया जाता है जिसके कारण कई वर्षों से इस सड़क के हाल बारिश के पानी के कारण बेहाल हो गये हैं।

इनका कहना है-

रोड़ पर बने गढ्ढों को फिलहाल मिट्टी डालकर भरवा रहे है शीघ्र बदहाल सड़कों को भी दुरूस्त कराया जाएगा।
बी.एस.गुर्जर
ई.ई., लोक निर्माण विभाग, शिवपुरी

No comments:

Post a Comment