भवन निर्माण में बाधा बन रही बिजली की लाईनशिवपुरी- एक ओर जहां चिकित्सक, पुलिस कर्मी और भारतीय सेना को कोरोना फाईटर्स के रूप में पहचाना जाता है तो वहीं दूसरी ओर उन्हीं कोरोना फाईटर्स को अपने ही भवन निर्माण में बाधा बन रही बिजली की लाईन के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करीब सवा साल बाद भी आईटीबीपी में पदस्थ कोरोना फाईटर्स कमल सिंह यादव निवासी ठकुरपुरा अपने घर के पीछे निकली बिना केवल की बिजली लाईन की समस्या परेशान है इसे लेकर उन्हेांने बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत भी लेकिन आज दिनांक तक हालात जस के तस है और अब जब वह अपने नए भवन निर्माण की तैयारी कर रहे तो यह बिजली लाईन उनके भवन में बाधा बन रही है। इस ओर बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से उचित कार्यवाही की मांग प्रार्थी कमल सिंह यादव ने की है।
अपने शिकायती आवेदन में वार्ड क्रं.1 ठकुरपुरा में निवासरत आईटीबीपी के निरीक्षक पद के अधिकारी कमल सिंह पुत्र छुट्टन यादव ने बताया कि बीती 24 मई 2019 को उन्होंने मप्रमक्षेविविकंलि को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर के पास से गुजरी बिना केवल की बिजली लाईन को हटाया जाकर न्याय प्रदान करें, साथ ही घर के पीछे ही एक बिजली का खंबा भी उनके भवन निर्माण की सीमा में खड़ा हुआ है जो कि आधा झुक झुका है और कभी भी धाराशायी होकर जनहानि का सबब बन सकता है ऐसे में इन हालातों के मद्देनजर कमल सिंह यादव द्वारा बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत भी लेकिन सवा साल बीतने के बाद अब एक बार फिर से 8 अगस्त को एक शिकायत बिजली विभाग में दर्ज कराई गई है लेकिन इस कोरेाना फाईटर्स कमल सिंह यादव की समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है।
इस मामले में कमल सिंह यादव ने बिजली विभाग से मांग की है कि वह चाहे तो प्रार्थी के घर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा ले सकते है और घर के ऊपरी हिस्से से निकली बिना केबिल के बिजली के तारों की लाईन को देखते हुए उसे तुरंत मौके से हटवाऐं व पास में ही झुका हुआ खंबा है उसे भी यहां से हटाया जाए ताकि प्रार्थी अपने घर-परिवार के लिए नए भवन का निर्माण कार्य करा सके, वर्तमान में कमल सिंह यादव द्वारा अपने भवन की नींव भरा दी गई और बीम भी खड़े कर दिए गए लेकिन बिजली के तार की लाईन होने के कारण अब यह कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इस संबंध में बिजली विभाग को ध्यान देने की आवश्यकता है और वह यहां से बिजली लाईन के तारों को हटाकर प्रार्थी को न्याय प्रदान करें।
इनका कहना है-
इनका कहना है-
यदि भवन से ऊपर बिजली के तार गए है तो वह शिकायत करें और यदि शिकायत की गई है तो हम इस मामले को लेकर हम मौके को दिखवाते है और जो भी होगा उचित कार्यवाही की जाएगी।
जे.एम.श्रीवास्तव
ए.ई., मप्रमक्षेविविकंलि, शिवपुरी
जे.एम.श्रीवास्तव
ए.ई., मप्रमक्षेविविकंलि, शिवपुरी
No comments:
Post a Comment