पोहरी उप चुनाव को लेकर इस बार पार्टी नहीं चेहरे लड़ें जाऐंगें चुनाव
भाजपा-कांग्रेस के दावेदार जनसंपर्क अभियान में जुटे
शिवपुरी- आगामी समय में पोहरी विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर जनचर्चा है कि इस बार का उप चुनाव किसी पार्टी विशेष को लेकर नहीं बल्कि चेहरे पर यह चुनाव लड़ा जाएगा। इन चेहरो की बात करें तो पोहरी विधानसभा में भाजपा से एक ओर जहां राज्यमंत्री बने सुरेश रांठखेड़ा है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी में दावेदारों की कमी नहीं है यहां ब्राह्मण के रूप में पहचाने जाने वाले हरिबल्लभ शुक्ला, पूर्व मंडी अध्यक्ष एनपी शर्मा, जनपद अध्यक्ष पारम सिंह रावत, किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, धाकड़ वर्ग से पोहरी में कांग्रेस पार्टी के दावेदारों में प्रधुम्न वर्मा, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एड.विनोद धाकड़ जैसे प्रमुख चेहरे शामिल है तो वहीं दूसरी ओर उप चुनाव जैसे हालातों में बसपा प्रत्याशी रहे कैलाश कुशवाह का नाम भी जनचर्चाओं में शामिल है।
ऐसे में इन्हीं चेहरों में कईओं ने तो निर्दलीय चुनाव लडऩे की भी तैयारी कर ली है क्योंकि कांग्रेस पार्टी से भी किसी एक को टिकिट मिलना है और शेष जो चेहरे है वह भी किसी ना किसी रूप में इस बार का चुनाव पूरी ताकत के साथ लडऩे को आतुर है।
ऐसे मे यह माना जा सकता है कि कांग्रेस को यदि पोहरी में विजय पताका फहरानी है तो यहां साफ स्वच्छ छवि का प्रत्याशी जरूरी है। इन हालातों में लंबे समय से किसानों और जनपद अध्यक्ष के रूप में पारम सिंह रावत लगातार जनसेवा के कार्यों में अग्रणीय रहे और उन्होंने अपने कार्यकाल में करोड़ों रूपये के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति वाले काम भी किये है जिनमें नाली निर्माण, खरंजा, सीसी, शौचालय, पीएम आवास आदि सहित जनहितैषी अनेकों काम कर जनता से सीधा जुड़ाव बनाये रखा और आज अपने इन्हीं कार्यों की बदौलत वह पोहरी उप चुनाव में कांग्रेस के प्रबल प्रत्याशी के रूप में चुनावी तैयारियों में लगे हुए है और बैराढ़ में तो उनका चुनावी कार्यालय भी खुल गया है
जहां वह क्षेत्र के लोगों से सतत संपर्क में बने हुए है इस कार्य में उनके भाई जय सिंह रावत व एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द रावत सहित अन्य मित्र मण्डल भी पुरजोर ताकत के साथ कार्य कर रहे है। इसके अलावा पोहरी में किसानों की लड़ाई लड़ रहे किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव का सर्वमान्य चेहरा भी नजर आता है जो कहीं ना कहीं लोगों के बीच है और वह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह जैसे सरीखे नेताओं के तहत संगठन में पहचाने जाते है इसलिए इनकी भी प्रबल दावेदारी है हालांकि अन्य लोग भी है जिनमें पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कैलाश कुशवाह, जनपद अध्यक्ष पारम सिंह रावत, राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा व पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला भी है।
जनपद अध्यक्ष का सफल कार्यकाल, तो कोई किसान कांग्रेंस और किसी ने मंडी में बनाई है अपनी पकड़
देखा जाए तो पोहरी के उप चुनाव में जो भी प्रत्याशी है वह किसी ना किसी रूप में जनस्वीकार्य भी माने जाते है। जिनमें बसपा से चुनाव लड़े कैलाश कुशवाह पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष रह चुके है और उन्होंने अपने समय में किसानों के हित में प्रति तौल जो 45 किलो मन से होती थी तो उसमें किसानों की लड़ाई लड़ी और इस तौल को 5 किलो कम कराते हुए 40 किलो प्रति मन कराई साथ ही लड़-झगड़कर नई कृषि उपज मण्डी ग्राम पिपरसमां में भी स्थापित करने में महती भूमिका निभाई जिसमें आज कृषक अपनी फसल का विक्रय कर रहे है। मण्डी उपाध्यक्ष के अलावा यहां किसाना कंाग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव भी है जो एक ओर यादव महासभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण पद संभाले हुए है तो वहीं राजनीतिक रूप से वह कृषकों के साथ जुड़े रहे है और यही कारण है कि वह किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पर रहकर पोहरी क्षेत्र में सर्वसमाज में अपनी खासी जान-पहचान के लिए जाने जाते है। यहां रामसिंह यादव और उनके छोटे भाई महेन्द्र सिंह यादव ने तो ठेकेदारी तक कर अनेकों विकास कार्य जो शासन की ओर से कराए गए उन्हें पूर्ण कराया है और निश्चित रूप से इस उप चुनाव में उन्हें इसका लाभ मिले इसे लेकर वह पूरी तैयारी के साथ कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लडऩे की मंशा बनाए हुए है। जनपद पंचायत शिवपुरी में अपना सफल पांच वर्षीय कार्यकाल पूर्ण करने वाले पारम सिंह रावत भी किसी प्रत्याशी से कम नहीं है। जन-सामान्य और कृषकों सहित जनपद के ग्रामीण अंचलों के लिए पारम सिंह रावत ने जनपद क्षेत्र के तहत शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कराया और अनेकों विकास कार्य अपने कार्यकाल में कराए। यही कारण है कि पोहरी में पारम सिंह रावत केवल रावत समाज ही नहीं बल्कि वह सर्व समाज में जाना-पहचाना नाम है और वह कंाग्रेस पार्टी से अपने लिए टिकिट का प्रबल दावेदार मानते है। इसके अलावा सुरेश रांठखेड़ा भाजपा से और कांग्रेस से ही हरिबल्लभ शुक्ला व एनपी शर्मा, प्रधुम्र वर्मा, एड.विनोद धाकड़, एड.लक्ष्मीनारायण धाकड़ जैसे अन्य दावेदार भी है जो इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी से हुंकार भरते हुए नजर आ रहे है और लोगों से सतत संपर्क में जुड़े हुए है।
No comments:
Post a Comment