शिवपुरी-म.प्र. में जैन समाज के गौरव पवन जैन (आईपीएस) पुलिस महानिर्देशक (डीजीपी)म.प्र.भोपाल शासकीय कार्य से शिवपुरी प्रवास पर आये और यहां स्थानीय होटल पीएस रेजीडेन्सी शिवपुरी में वात्सल्य समूह के सदस्यों से मिलने का एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पवन जैन(डीजीपी)के साथ इंजी पवन जैन, संस्थापक अध्यक्ष अजय जैन, संस्थापक सचिव दिनेश जैन अध्यक्ष, संजीव जैन महासचिव मंच पर है।कार्यक्रम में आईपीएस पवन जैन का माल्यापर्ण कर स्वागत डॉ.दिलीप जैन पूर्व अध्यक्ष, महेन्द्र जैन पूर्व अध्यक्ष, संजय जैन कोषाध्यक्ष, संजय जैन पूर्व महासचिव, राजकुमार एलआईसी, पवन जैन, राविकात, सुनील जैन मुन्नु, राजेन्द्र जैन रिंकू ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान पुलिस महानिदेश पवन जैन ने अपने उदवोधन में कहा कि वर्तमान में कोरोना पूरे विश्व में विनाशकारी साबित हुआ है यह केवल पर्यावरण की कमी से ज्यादा प्रभाव शाली होता जा रहा है जहाँ पर्यावरण शुद्ध है जहाँ ज्यादा वन है वहाँ उसका प्रभाव कम है फिर भी हम प्रकृति के साथ जीव जन्तुओं की रक्षा करते हुए अपना जीवन यापन कर रहे है। श्री जैन ने कहा कि हम वृक्ष अवश्य लगायें जिससे हरियाली छाई रहें। उन्होनें अपने संस्मरणें को स्मरण करते हुए बताया कि बीते चार वर्ष पूर्व मैं वात्सल्य समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आया था और तब शिवपुरी में समाज से मिला था आज बहुत ही अच्छा लगा। अंत में शॉल श्रीफल से सदस्यों द्वारा माननीय अतिथि का स्वागत किया।
शिवपुरी-म.प्र. में जैन समाज के गौरव पवन जैन (आईपीएस) पुलिस महानिर्देशक (डीजीपी)म.प्र.भोपाल शासकीय कार्य से शिवपुरी प्रवास पर आये और यहां स्थानीय होटल पीएस रेजीडेन्सी शिवपुरी में वात्सल्य समूह के सदस्यों से मिलने का एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पवन जैन(डीजीपी)के साथ इंजी पवन जैन, संस्थापक अध्यक्ष अजय जैन, संस्थापक सचिव दिनेश जैन अध्यक्ष, संजीव जैन महासचिव मंच पर है।कार्यक्रम में आईपीएस पवन जैन का माल्यापर्ण कर स्वागत डॉ.दिलीप जैन पूर्व अध्यक्ष, महेन्द्र जैन पूर्व अध्यक्ष, संजय जैन कोषाध्यक्ष, संजय जैन पूर्व महासचिव, राजकुमार एलआईसी, पवन जैन, राविकात, सुनील जैन मुन्नु, राजेन्द्र जैन रिंकू ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान पुलिस महानिदेश पवन जैन ने अपने उदवोधन में कहा कि वर्तमान में कोरोना पूरे विश्व में विनाशकारी साबित हुआ है यह केवल पर्यावरण की कमी से ज्यादा प्रभाव शाली होता जा रहा है जहाँ पर्यावरण शुद्ध है जहाँ ज्यादा वन है वहाँ उसका प्रभाव कम है फिर भी हम प्रकृति के साथ जीव जन्तुओं की रक्षा करते हुए अपना जीवन यापन कर रहे है। श्री जैन ने कहा कि हम वृक्ष अवश्य लगायें जिससे हरियाली छाई रहें। उन्होनें अपने संस्मरणें को स्मरण करते हुए बताया कि बीते चार वर्ष पूर्व मैं वात्सल्य समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आया था और तब शिवपुरी में समाज से मिला था आज बहुत ही अच्छा लगा। अंत में शॉल श्रीफल से सदस्यों द्वारा माननीय अतिथि का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment