Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 23, 2020

खुल सकते हैं कभी भी मड़ीखेड़ा के डैम

रविवार के दिन सैलानियों का पर्यटक स्थलों पर लगा जमाबड़ा

शिवपुरी। इस बार वर्षाकाल का सावन सूखा गया लेकिन भदो में बदरा झमाझम जिले पर मेहरबान हुए है। अगस्त में प्रतिदिन पानी वर्ष रहा हैं। इसी क्रम में शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र में स्थित मडीखेडा डेम का जलस्तर तेजी से बड रहा हैं। डेम के गेट कभी भी खुल सकते हैं। समुद्र तल से मडिखेडा डेम की भराव क्षमता 346.25 मीटर हैं।

रविवार के दिन की रिर्पोट के अनुसार डेम का जलस्तर 344.60 दर्ज किया हैं। सिंध अपने पूरे उफान पर है, जिससे लगातार डेम के भराव क्षेत्र में पानी का स्तर बड रहा है। जिले के साथ साथ सिंध के उपरी क्षेत्रो के जिलो में लगातार बारिश हो रही हैं। इस कारण सिंध नदी भी अपने पूरे बैग से वह रही हैंं जब डेम का जलस्तर 345 मीटर हो जाऐगा तो डेम के गेट खुल जाऐंगें। डेम के गेट आज रात या कल सुबह तक खुलने का अनुमान हैं। शनिवार की शाम को ही बांध के नीचे बसे गांवा मे अलर्ट जारी कर दिया हैं। जिससे किसान नदी के किनारे लगे खेतो की ओर ना जाए। बता दे कि मडीखेडा डेम को समद्र तल से 346.25 मीटर तक की उंचाई तक भराव किया जाता हैं लेकिन पानी का स्तर 345 मीटर को छुते ही डेम के गेट खेाल दिया जाऐगा।

पर्यटक स्थलों पर सलौनियों का लगा जमाबड़ा

एक ओर जहां मड़ीखेड़ा डैम पर भी सैलानी डैम को देखने पहुंचे तो वहीं दूसरी ओर शहर के पर्यटक स्थल पवा, सुल्तानगढ़, भूरा-खो, टुण्डा भरखा आदि पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का जमाबड़ा भी लगा। रविवार का दिन होने के कारण सैलानियों ने परिवार सहित मौसम और पर्यटक स्थल का आनंद लिया। हालांकि इस दैरान भदैयाकुण्ड पर जरूर लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया चूंकि रविवार का दिन था और भदैयाकुण्ड पर सैलानी अधिक संख्या में पहुंचते है इसे ध्यान में रखते हुए वहां पुलिस तैनात की गई और लेागों की आवाजाही ना के बराबर रही। जिससे पर्यटकों में मायूसी छाई रहीं, इसलिए वह करबला और बाणगंगा सहित सैलिंग क्लब पहुंचे और अपने रविवार का आनंद परिजनों के साथ मिलकर गोठ एवं दाल-टिक्कड़ जैसे रसीले भोजन के साथ उठाया।

No comments:

Post a Comment