बताया गया है कि पुरानी शिवपुरी अयोध्या बस्ती सहाराना में आए दिन यहां शराब की दुकान और बाहर लगने वाले हाथ ठेला जिस पर समौसा-कचौड़ी नाश्ते की बिक्री की जाती है यहां आए दिन शराबियों के साथ किसी ना किसी प्रकार का विवाद होता रहता है जिसके चलते यहां शराबी आए दिन विवाद के चलते राहगीरों और स्थानीय लोगों तक से गाली-गलौज करने लगते है। यही कारण रहा कि रविवार को लॉकडाउन के खुले होने के चलते जहां सहारा की शराब दुकान खुली हुई थी वहीं एक नाश्ते का ठेला भी लगा हुआ था तभी दो शराबी किसी बात को लेकर शराब के नशे में आपस में भिड़ गए और इस विवाद में नाश्ता ठेला संचालक का ठेला पलटा दिया। जिस पर नाश्ता ठेला संचालक द्वारा अपने साथ हुई इस घटना को लेकर पुलिस थाना देहात में शिकायत दर्ज कराई है।
शिवपुरी- पुलिस थाना देहात क्षेत्र में एक नाश्ते का ठेला लगाने वाले फरियादी का ठेला वहां शराब के नशे में धुत्त दो शराबियों द्वारा विवाद करते हुए पल्टा दिया और बाद में ठेला संचालक के साथ भी मारपीट कर दी। इस घटना को लेकर फरियादी नाशता ठेला संचालक पुलिस थाना देहात पहुंचा और अपने साथ हुई घटना को लेकर शिकायत की।
No comments:
Post a Comment