Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 7, 2020

कलेक्टर ने किया आईटीआई का निरीक्षण

शिवपुरी-मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई शिवपुरी के जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाना है। इसी संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी एवं क्षेत्रीय कार्यालय, कौशल विकास विभाग, ग्वालियर के संयुक्त संचालक दीपक गंगाजली वाले ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आईटीआई शिवपुरी का भ्रमण किया। इस दौरान प्राचार्य नितिन मंदसौर वाले एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

आईटीआई संस्थान की बिल्डिंग वर्ष 1961 में बनी थी। बहुत पुरानी होने के कारण भवन सही स्थिति में नहीं है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बिल्डिंग के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि संस्थान की बाउंड्री वाल का भी रिनोवेशन कराया जाए और बंद पड़ी मशीनों को सही कराएं। जो मशीनें अधिक पुरानी है और वर्तमान में जिन्हें काम में नहीं लिया जा सकता, उन्हें हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने मीटिंग हॉलए ऑडीटोरियम, आवासीय भवन आदि सुविधाओं को प्रस्ताव में जोडऩे को कहा है।

No comments:

Post a Comment