Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 21, 2020

प्राईवेट कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की परेशानी के संबंध में अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वरिष्ठ भाजपा नेता यशवन्त जैन व अनुं.जन.जिलाध्यक्ष डॉ.महेश आदिवासी ने बताई समस्याऐं

शिवपुरी- प्राईवेट कॉलेजों के द्वारा छात्र-छात्राओं की परेशानी के संबंध में एक ज्ञापन वरिष्ठ भाजपा नेता यशवन्त जैन व भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ.महेश आदिवासी ने मिलकर संयुक्त रूप से अपर कलेक्टर आर.एस.बलौदिया को सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि प्राईवेट कॉलेजों के द्वारा छात्र-छात्राओं ने संगठन को बताया कि प्राईवेज कॉलेजों के बी.ए.ए.एम.एस. के छात्र-छात्राओं को इन्टरनशिप के लिए दूसरे कॉलेजों में स्थानांतरण की सुविधा दी जाए, 

जिससे वहां अच्छा सीख सके, कोरोना-19 लॉकडाउन के दौरान हॉस्टल फीस कम कराई जावे व कोविड-19 में बैनबस का कोरोना में उपयोग नहीं किया गया इसलिए सरचार्ज ना लिया जावे, मैस/भोजनालय के चार्ज ना लिया जावे क्योंकि छात्र-छात्राओं ने इसका उपयेाग नहीं किया है। बीएएमएस के प्राईवेट कॉलेजों की समय गलत होने से छात्र-छात्राओं को स्वयं की पढ़़ाई का समय मिल सके इस हेतु प्रात: 8 से दोप.2 बजे तक का समय पढऩे के लिए निर्धारित किया जावे 

इस हेतु कॉलेज प्रशासन को निर्देशित करें। इसके अलावा बीएएमएस छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के बाबजूद अटैेंन्डेंस शॉर्ट बताकर उनको एग्जाम में ना बैठने की धमकी देते हुए धन की मांग की जाती है जिसे रोका जावे एवं मानसिक प्रताडऩा से मुक्ति दिलाने हेतु प्राईवेट कॉलेजों में सीसीटीव्ही लगवाकर प्रशासन नियंत्रण करें। इस ज्ञापन को सौंपने वाले अन्य लोगों में बालकिशन, रामसिंह, राजू,मदन श्रीवास्तव, रामवीर, राकेश, रघुवीर आदि शामिल हुए।  

No comments:

Post a Comment