Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 6, 2020

किशोर कुमार जयंती पर ऑनलाइन आयोजन सम्पन्न

घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूँ : डॉ. अनिल दुबे


शिवपुरी-सुप्रसिद्ध अभिनेता गायक स्वर्गीय किशोर कुमार की 91 वीं जयंती पर भारतीय सांस्कृतिक उत्थान संस्थान शिवपुरी द्वारा अखिल भारतीय ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें पश्चिम बंगाल, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के 81 प्रतिभागियों ने किशोर कुमार के गाने गा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तुम बिन जाऊँ कहाँ, मेरे सामने वाली खिड़की में, पल-पल दिल के पास, मेरे महबूब कयामत होगी, जिंदगी का सफर, मेरी प्यारी बहनिया, आ चल के तुझे, चलते चलते मेरे ये गीत, मेरे नैना सावन भादों, घुंघरू की तरह, प्यार दीवाना, मंजिले अपनी जगह हैं, फिर वही रात, इक लड़की भीगी भागी सी, दिल क्या करे, दीवाना लेके आया, छूकर मेरे मन को, कहना है कहना है, चला जाता हूँ, चिंगारी कोई भड़के, इक अजनबी हसीना से, दे दे प्यार दे, रात कली इक ख्वाब में आई, देखा एक ख्वाब, नीले नीले अम्बर से, दिल आज शायर है, हम हैं राही प्यार के, जीवन से भरी तेरी, हमें और जीने की, आने वाला पल, रूप तेरा मस्ताना, ये जीवन है, ओ मेरे दिल के चैन, हमें तुमसे प्यार कितना, मेरे दिल में आज क्या है, कितने सपने, तेरी दुनिया से, रिमझिम गिरे सावन, प्यार मांगा है तुम्हीं से जैसे सदाबहार गीत गाकर प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को शानदार बना दिया। भारतीय सांस्कृतिक उत्थान संस्थान संस्थान शिवपुरी के अध्यक्ष अवधेश सक्सेना ने बताया कि  91वीं किशोर कुमार जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित अखिल भारतीय ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रतिभागिता करने वाले प्रतिभागियों को किशोर रत्न और किशोर अनुरागी सम्मान दिए गए  साथ ही प्रस्तुति के आधार पर प्रथम से सातवें स्थान तक प्रतिभागियों को दिए गए। किशोर रत्न सम्मान .2020 ब्रह्मेन्द्र गुप्ता उपायुक्त विकास, पंकज श्रीवास्तव, कोलकाता, डॉ.निसार अहमद, डॉ.आर.के.दुबे, अरुण अपेक्षित, त्रिलोचन जोशी, सुरेंद्र शर्मा सागर श्योपुर, अनुपम जैन, जहाँगीर खान, किशोर अनुरागी सम्मान.2020 सूरज भसीन, आदित्य शिवपुरी, कु. अभिरुचि सक्सेना, गायन प्रतियोगिता में प्राप्त स्थान प्रथम डॉ.अनिल दुबे उज्जैन, द्वितीय मनोज श्रीवास्तव करेरा, तृतीय राहुल शिवहरे, अमन कुमार, भोपाल, चतुर्थ, प्रवीण श्रीवास्तव, अरविंद सुमन, रवींद्र सिंह टीकमगढ़, श्रीमती अर्चना फौजदार, नीतिज्ञ प्रकाश सक्सेना, श्रीराम शर्मा, प्रकाश चंद्र शिवहरे ब्यावरा, मुकेश, भगवती प्रसाद कबीर, सौम्या जैन आगरा, श्रीमती प्रीति त्रिपाठी, दिल्ली राकेश कुमार श्रीवास्तव, बरेली उत्तर प्रदेश, कुं. भूमिका मिश्रा, नंदन दास राठौर, पंचम जुनैद अली, विजय आनंद शर्मा, मनीष कटारे,कुं.अनुष्का श्रीवास्तव, अब्दुल राउफ  अंसारी, दिनेश जोराठी, पंकज श्रीवास्तव, कुं.वैशाली दांगी, नीरज खरे, श्रीमती दीपांजलि दुबे कानपुर, राजेश जोशी, उत्तरकाशी ताहिर अहमद, नितिन मिराजकर आगरा, जलज जैन, विनोद सोनगिर, श्रीमती विमलेश अग्रवाल, गगन अग्रवाल, रमन अग्रवाल, कुं.मयेशा अग्रवाल, श्रीमती वर्षा खरे, कुं.राजेश्वरी सर्राफ  जबलपुर, श्रीमती गायत्री शर्मा कोरबा, छत्तीसगढ़, सुभाष रावत, मुकेश ओझा, अतुल कांत खरे, उमेश श्रीवास्तव, आर.किरार, छठवाँ श्रीमती शोभा रानी तिवारी इंदौर, संजय चतुर्वेदी विदिशा, श्रीमती ललिता कुमारी वर्मा अलीगढ़, गीता नायक गीत बिलासपुर छतीसगढ़, श्रीमती मंजु बडोला ऋ षिकेश, धीरज सिंह कोली, डॉ.राजेश कुमार शर्मा पुरोहित भवानी मंडी राजस्थान श्रीमती सुधा चौधरी राज, कु.श्रेया तिवारी कानपुर, शिखरचंद्र जैन गंजबासौदा, श्रीमती अर्चना रोहित श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा ग्वालियर,कुं.  खुश्बू गुप्ता करेरा, श्रीमती ज्योत्स्ना रतूढ़ी, उत्तरकाशी, राजेश कुमारी चौरषिया, श्रीमती नलिनी शर्मा, सातवाँ श्रीमती अनिला गुप्ता गुना, मोहतरमा शहाना सैफी हापुड़ उ.प्र., अनमोल रिछारिया, कुं.चंदा देवी स्वर्णकार जबलपुर, महेंद्र दुबे, कुं.शिवानी गौर शामिल हुए जबकि कार्यक्रम के अंत में आदित्य शिवपुरी ने सभी का आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment