Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 25, 2020

गंगा जल छिड़काव अभियान का प्रथम चरण को लेेकर निकली यात्रा


चंबल संभाग प्रभारी राधिका मोहन स्वामी 23 विधानसभाओं में पहुंचकर गंगाजल छिड़काव कर करेंगें शुद्ध


शिवपुरी-मप्र कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशन पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गंगाजल का छिड़काव कर उन विधानसभाओं को शुद्ध किया जाएगा जिन विधानसभाओं के विधायकों ने कांग्रेस पार्टी से पाला बदलकर भाजपा को ज्वाईन किया है। इस संदर्भ में गंगाजल प्रेक्षण कार्यक्रम के चंबल संभाग प्रभारी राधिका मोहन स्वामी गत दिवस पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह से भी भेंट कर इस अभियान के संदर्भ में चर्चा करने भोपाल गए थे और चर्चा उपरांत अब चंबल संभाग में आने वाली 23 विधानसभा की उप चुनाव वाली सीटों पर गंगाजल छिड़काव का प्रथम चरण तीन दिवसीय 25 से 28 अगस्त तक शुरू होने जा रहा है जिसकी शुरूआज मंगलवार 25 अगस्त को टोरिया स्थित चंबल संभाग प्रभारी राधिका मोहन स्वामी के आश्रम से हुई। 

यहां शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, विधि प्रकोष्ठ एवं मानव अधिकार विभाग के जिलाध्यक्ष एड.भरत ओझा, जिला महामंत्री कांग्रेस राजेन्द्र राजू गुर्जर, संतोष सिंह गुर्जर, सोशल मीडिया प्रभारी शहर कांग्रेस बृजेन्द्र सिंह चौहान, संजय शर्मा राजीव गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस आदि मौजूद रहे इस यात्रा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण से पं.दिनेशचन्द्र शास्त्री द्वारा किया गया जिन्होंने सर्वप्रथम गंगाजल पूजन कराया और तत्पश्चात इस प्रथम चरण के गंगाजल छिड़काव यात्रा को रवाना किया। 

इस यात्रा में चंबल संभाग प्रभारी संत राधिका मोहन स्वामी के साथ आधा दर्जन सहयोगी व साथीगण मौजूद रहे। जो इस यात्रा में पूरे समय साथ रहकर सभी उप चुनाव वाली विधानसभाओ में गंगा जल छिड़काव के साथ संवाद, आमसभा, जनसभा व जनसंपर्क करेंगें और जनता को भाजपा की भ्रष्ट नीति के बारे में बताऐंगें साथ ही संबंधित विधानसभा के विधायक  ने किस तरह से पाला बदलकर विधानसभा को अशुद्ध किया है उसे शुद्ध करने का अभियान शुरू किया जाएगा ताकि लोग जागृत हो और स्वयं ऐसे विधायकों के कारनामों को जान सके।

No comments:

Post a Comment