शिवपुरी-अपनों से दूर बेसुध हालातों में रहने वाले प्रभुजियों के लिए अपना घर आश्रम अपना नया भवन दान में मिली एबी रोड़ स्थित शारदा सॉल्वेन्ट की भूमि पर बनाए जा रहे नए भवन निर्माण को लेकर यहां कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा की गई अपनी घोषणानुरूप बोर खनन करवाया गया।
जिस पर अपना घर आश्रम के संचालकों ने विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के करकमलों से सर्वप्रथम खनन स्थल का भूमिपूजन कराया और इसके बाद पूजा-अर्चना के साथ बोर खनन हुआ। यहां प्रभुजियों के लिए ईश्वरीय कृपा हुई और बोर खनन के साथ पानी भी निकला जिस पर सभी ने हर्ष जताया। इस अवसर पर अपना घर आश्रम के अध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। यहां बता दें के अपना घर आश्रम के लिए मिली दान की इस भूमि में नवीन भवन निर्माण का कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ होने जा रहा है जहां आधुनिक भवन तैयार कर प्रभुजियों की सेवा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment