शिवपुरी- घर-परिवार में यदि बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल जाए तो वह कहीं ना कहीं किसी ना किसी रूप में अपने आपको माता-पिता के समक्ष प्रतिभा में अपने कौशल को प्रदर्शित कर ही देते है।कुछ इसी तरह का कार्य किया है कोरोना काल में बाजार के बजाए घर बैठकर ही ईको फ्रेण्डली श्रीगणेश प्रतिमा का निर्माण करने वाले होनहार स्कूली छात्र आशुतोष स्वर्णकार ने जिन्होंने अपने माता-पिता मोहनदास-श्रीमती मोनिका सुवर्णकार के निर्देशन में श्रीगणेश की आकर्षक प्रतिमा ना केवल बनाई बल्कि माता रिद्धि-सिद्धी को विराजमान कर उन्हें आकर्षक स्वरूप में रंग-रोगन भी किया
और इस ईको फ्रेण्डली श्रीगणेश प्रतिमा को देखने और विराजित भगवान श्रीगणेश के दर्शन करने के लिए आसपास के लोग भी आशुतोष के घर पहुंचे और आशुतोष के हौंसलों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाऐं दी। सेन्ट्रल स्कूल के छात्र आशुतोष के माता-पिता भी पेशे से शिक्षक है और उन्हेांने बच्चे की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए स्वयं सहयोग किया और श्रीगणेश प्रतिमा बाजार से खरीदने के बजाए पुत्र की बनाई प्रतिमा को ही स्थापित कर पूजा-अर्चना की और सभी में प्रसाद का वितरण किया।
No comments:
Post a Comment