Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 17, 2020

क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं।



लायन्स क्लब साउथ ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी की द्वितीय पुण्यतिथि, 10 ट्रीगार्ड किए भेंट

शिवपुरी- क्या हार में, क्या जीत में,
किंचित नहीं भयभीत मैं।
कर्तव्य पथ पर जो भी मिला,
यह भी सही वो भी सही।। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटलबिहारी वाजपेयी की इन पंक्तियों को सुनाया लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के अध्यक्ष राकेश जैन (प्रेमस्वीट्स) ने जो स्थानीय वेलकम सेंटर पर आयोजित लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ की स्व.पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर मनाई जा रही संक्षिप्त संगोष्ठी में काव्य पाठ कर रहे थे। 

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अटलबिहारी वाजपेयी स्मृति में अपना काव्य पाठ किया और उनकी स्मृतियों को संजोते हुए संदेश दिया कि भारत रत्न से पुरूस्कृत होने के बाद भी स्व.अटलबिहारी वाजपेयी का जीवन आज भी सभी के लिए प्रेरणास्पद है। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजन चेयरपर्सन डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे जिनके सानिध्य में लायन्स क्लब साउथ के सचिव सौरभ सांखला द्वारा लायन्स व लायनेस क्लब साउथ की प्रेरणा से अपनी पूज्य दादी स्व.श्रीमती कमला देवी सांखला स्मृति में उनके पौत्र रीतेश-श्रीमती रूचि सांखला व सौरभ-श्रीमती सोनाली सांखला के द्वारा मदद बैंक सेवादार बृजेश सिंह तोमर को 5 ट्री गार्ड प्रदाय किए 

जबकि इसी सेवा कार्य में आगे बढ़ते हुए लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा भी 5 ट्रीगार्ड भेंट किए गए, इस तरह मदद बैंक को लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ की ओर से 10 ट्री गार्ड भेंट करते हुए सेवा कार्य किया गया। जिससे अब से इन ट्री गार्डों में रोपे जाने वाले पौधों को संरक्षण व सुरक्षा प्राप्त होगी ताकि वह रोपे गए पौधे धीरे-धीरे बड़े होकर प्रकृति पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें। 

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक विवेक-श्रीमती बबीता अग्रवाल सहित जोन चेयरपर्सन पारस जैन, विवेक अग्रवाल, संजीव जैन, सतीश अग्रवाल, शोभा जैन, कशिश गुप्ता, गज्जू अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिवव सौरभ सांखला द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक एड.महेश-श्रीमती कविता गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment