दीप प्रज्जवलन, दीपों से सजाए श्रीराम, की आतिशबाजी, लगाए श्रीराम के जयकारे
शिवपुरी-मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के अयोध्यान में श्रीराम मंदिर निर्माण भूमिपूजन को लेकर भव्य श्रीराम उत्सव आयोजन यादव महासभा मप्र के जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव के निर्देशन में स्थानीय राधा-कृष्ण मंदिर पर किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए युवा यादव महासभा मप्र के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और यादव महासभा और भारतीय किसान संघ के संयुक्त तत्वाधान में श्रीराम मंदिर निर्माण भूमिपूजन का उत्सव मनाया गया जहां श्रीराधा-कृष्ण मंदिर परिसर में भव्य सजाटव की गई, दीप प्रज्जवलित किए गए, जोरदार आतिशबाजी के साथ-साथ भगवान श्रीराम के जयकारों की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपना उत्साह भी गीत-संगीत की सुमधुर लहरों के बीच किया जहां श्रीराम से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति भी दी गई और डीजे के माध्यम से भक्तिम गीत भी वहा उपस्थितजनों को प्रभावित करते हुए नजर आए। देर रात्रि 7 बजे से आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला रात करीब 10 बजे तक चलती रही जिसमें स्थानीय नागरिकों सहित अन्य राहगीरों व श्रद्धालुओं ने भी इस आयोजन में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाया।
No comments:
Post a Comment