Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 26, 2020

मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करते हैं गुरू के चरण रज : महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तदास जी महाराज


कोरोना काल के नियम निर्देशों के साथ सादगी से मनी मौनी महाराज की पुण्यतिथि व राधाष्टमी

शिवपुरी-जीवन में गुरू का होना नितांत आवश्यक है क्योंकि गुरू के मार्गदर्शन से ही मनुष्य अपना जीवन संवार सकता है और यदि जीवन में गुरू असमय इस दुनिया से अलविदा हो जाए तो निराश ना हो बल्कि गुरू के चरण रज को जरूर नमन करते हुए उन्में स्मरण करें, क्योंकि मनुष्य के लिए मोक्ष का मार्ग गुरू के चरण रज ही प्रशस्त करते है यही कारण है कि मौनी महाराज की पावन पुण्यतिथि पर हम उनकी चरणपादुका पूजन व स्मरण करते है ताकि गुरू का आर्शीवाद हमेशा बना रहे। उक्त उद्गार प्रकट किए महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तमदास जी महाराज ने जो स्थानीय एबी रोड़ स्थित तुलसी आश्रम श्रीबड़े हनुमान मंदिर पर कोरोना काल के बीच शासन के नियम निर्देशों के तहत सादगी से मनाई जा रही पूज्य गुरूदेव मौनी महाराज की पावन 10वीं पुण्यतिथि पर उपस्थित श्रद्धालुओं को गुरूवाणी का स्मरण करा रहे थे 

साथ ही इस अवसर पर संक्षेप में भजन-संगीत के साथ राधाष्टमी का पर्व भी मनाया गया। इस अवसर पर मौनी महाराज की पुण्यतिथि पर उनके चित्र के सम्मुख चरण पादुका का पूजन किया तत्पश्चात पूजन उपरांत गुरू के जीवन का स्मरण वृतान्त भी उपस्थिज श्रद्धलुओं के द्वारा सुनाया गया। इसके बाद उपस्थित संत महात्माओं में हरिदास जी महाराज, शत्रुघनदास जी महाराज अयोध्याधाम, घनश्यामदास जी महाराज, महावीरदास, प्रेमदास (पवन), गंगादास, विष्णु बाबा दास, कमलदास जी महाराज, बजरंगदास जी महाराज रणजीत हनुमान, नारायणदास जी महाराज बाणगंगा व मंशापूर्ण हनुमान मंदिर महंत अरूण शर्मा, अजयशंकर भार्गव, रमेश कोठारी, पं.देवकीनंदन शास्त्री, पं.केदार समाधिया, पवनकृष्ण उपमन्यु, बृजेश महाराज विशेष रूप से मौजूद रहे 

इन सभी संत महात्माओं का तिलक कर वस्त्रदान, हनुमान चालीसा पाठ पुस्तिका, भेट के रूप में राशि प्रदाय कर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में मंदिर से जुड़े व महामण्डलेश्वर महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज के अनुयायियों में विक्रम सिंह रावत, रवि रावत, कन्हैया रावत, पदम सिंह चौहान, रामसिंह भगतजी, धनीराम पहलवान, वंशी भैया, बाबू ठेकेदार, भूपेन्द्र दीवान, अमरदीप उपाध्याय, हरिपाल, बैजनाथ यादव, कैलाश शर्मा दरोगाजी, विनय बैरागी शिवलोक धाम, दीपक मित्तल, लोकेश सोनी, चिमन लाल सोनी, पंचर सोनी व अशोक त्यागी आदि श्रद्धालुजन मौजूद रहे जिन्होंने ब्रह्मलोक स्वामी गुरू मौनी महाराज को स्मरण कर चरण पादुका से आर्शीवाद लिया और राधाष्टमी के अवसर पर भजन-सत्संग कर राधाष्टमी का पर्व मनाया।

श्रीपाताली हनुमान मंदिर पर भी मनाई गई मौनी महाराज की पुण्यतिथि

श्रीगुरू पूजन के साथ स्थानीय वार्ड क्रं.17लुधावली स्थित श्रीपाताली हनुमान मंदिर परिसर में भी मंदिर महंत लक्ष्मणदास जी महाराज के पावन सानिध्य में कोरेाना काल के बीच जारी गाईड लाईन के तहत पूज्य ब्रह्मलीन गुरूदेव मौनी महाराज की पावन पुण्यतिथि मनाई गई। यहां सोशल डिस्टेंस और मास्क के साथ दूर-दराज से आए मौनी महाराज के शिष्यों द्वारा गुरूपूजन किया गया और आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ भजन-सत्संग का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी ने भाग लिया। इस अवसर पर महंत लक्ष्मणदास जी के द्वारा गुरूपूजन किया गया तत्पश्चात गुरूभक्तों के लिए मंदिर परिसर में सीमित संख्या में आयेाजित भण्डारा प्रसादी की व्यवस्था की गई।    

No comments:

Post a Comment