ज्योति यादव के ओबीसी यूनाइटेड फ्रंट में महिला जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर पिछड़ा वर्ग के सभी संगठनों ने बधाईयां दी हैं। इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष ज्योति यादव ने कहा कि ओबीसी समाज के हित के लिए कार्य करेंगी और संगठन के साथ संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए शीघ्र जिला कार्यकारिणी तैयार कर ओबीसी महिलाओं के अधिकारों को भी दिलाऐंगी ताकि सभी मिलकर ओबीसी महासभा के बैनर तले संगठित हो सके। इस दौरान ज्योति यादव को शहर के अनेकों शुभचिंतकों, समाजजनों व ओबीसी महासभा के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा बधाईयां दी गई है।
शिवपुरी-समाजसेवा और जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के मुद्दों के साथ जनहित की लड़ाई लडऩे वाली घोसीपुरा निवासी श्रीमती ज्योति यादव को गत दिवस ओबीसी यूनाईटेड फ्रंट की महिला जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान ओबीसी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश धाकड़ एवं ओबीसी यूनाइटेड फ्रंट के जिलाध्यक्ष एडव्होकेट रामस्वरूप बघेल ने महिला जिलाध्यक्ष के रूप में ज्योति यादव (ग्वाल) की नियुक्ति की है।
No comments:
Post a Comment