Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 19, 2020

ऋण दिलाने के नाम पर दिया झांसा किया शोषण

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को महाराणा प्रताप कॉलोनी शिवपुरी निवासी वीरेन्द्र लखेरा ने एक शिकायती आवेदन के माध्यम से बताया कि उसे ऋण दिलाए जाने के नाम पर उससे एक दलाल मेघराज सिंह निवासी टीव्ही टॉवर के नीचे शिवपुरी ने ग्वालियर से 20 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत करवाया था लेकिन इसके द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी करके 20 हजार रूपये निकाल लिए गए जिसमें से 7 हजार रूपये मुझे दिए गए है शेष 13 हजार रूपये आज तक नहीं दिए गए जबकि प्रार्थी वीरेन्द्र लखेरा इसके कमीशन के 2 हजार रूपये भी देने को तैयार है लेकिन उक्त व्यक्ति बकाया राशि नहीं दे रहा जबकि प्रार्थी कईयों बार मेघराज के घर के चक्कर काट चुका है लेकिन प्रार्थी को टालमटोल कर परेशान किया जा रहा है और रूपये नहीं देने के एवज में मेघराज उल्टा किसी झूठे केस में फंसाने की धमकी प्रार्थी वीरेन्द्र लखेरा को देता है। ऐसे में इन हालातों के मद्देनजर प्रार्थी वीरेन्द्र लखेरा ने एसपी से मांग की है कि प्रार्थी के ऋण के नाम पर ऐंठे गए रूपये वापिस दिलाए जाकर न्याय प्रदाय किया जावे और मेघराज से स्वयं को होने वाले नुकसान को देखते हुए जानमाल की रक्षा की जावे।

No comments:

Post a Comment