शिवपुरी- प्रतिवर्ष रक्षाबंधन का उत्साह और उल्लास देखने को मिलता था लेकिन इस वर्ष कोरोना काल कोविड-19 ने काफी हद तक आमजन को प्रभावित किया और इसी कोरोना काल में प्रेम और सौहार्द्र के बीच घर-घर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस दौरान एक ओर जहां बहिनो ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी तो वहीं उपहार में भाईयों ने हैण्ड सेनेटाईजर व मास्क प्रदान कर अपनी बहिन और अन्य आमजनों की सुरक्षा का संदेश भी दिया। इसके अलावा बाजार में भी मिठाई की दुकानों पर भीड़ कम रही, जिसके चलते अनेकों घरों में घर के व्यंजन ही मिठाई के रूप में परोसे गए। जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने भी अपील की थी कि कोविड-19 के दिशा निर्देशानुसार रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाए और एक-दूसरे से 6 गज की दूरी, मास्क जरूरी संदेश के साथ रक्षाबंधन मनाऐं, जिसे लेकर अधिकांश बहिनों ने भी हाथों में मास्क लगाकर ही अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी।
पहली बार जेल में नहीं बंधी रखी
कोविड-19 के चलते अपने किए गए अपराध के कारण जेल की सजा काट रहे कैदी भाईयों की कलाई आज राखी से सूनी रहीं। कोरोना के चलते जेल विभाग के निर्देश है कि आगामी 31 अगस्त तक जेल में किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम ना किए जाए और ना ही किसी से मुलाकात हो। इस संदर्भ में जिला सर्किल जेल के अधीक्षक अतुल सिन्हा द्वारा भी जनता के बीच अपील की गई थी कि इस कोरोना काल में कोई भी बहिन जेल में ना आए क्योंकि कैदियों के लिए राखी का त्यौहार इस बार शासन की गाईड लाईन के तहत संपन्न कराना मुश्किल है जिसके चलते जेल में बंद कैदी भाईयों की कलाई आज सूनी ही रही।
आज मनेगा भुजरिया पर्व
भाई-बहिन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के बाद अब आज मंगलवार 5 अगस्त कों भुजरिया पर्व मनाया जाएगा। हालांकि कोविड-19 के चलते भुजरिया पर्व पर भी लोगों की भीड़ ना हो इसे लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिसके चलते शहर के भुजरिया तालाब पर सुबह से ही पुलिस तैनात रहेगी और किसी भी तरह का ना तो कोई मेला लगाया जाएगा और ना ही लोगों की भीड़ यहां आने दी जाएगी हालांकि भुजरियों को विसर्जन के लिए पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भुजरिया तालाब में भुजरियों का विसर्जन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment