बुथ जीता चुनाब जीता मूल मंत्र को लेकर विधानसभा जीतना है- प्रहलाद भारती
उपचुनाव के लिए भाजपा ने पोहरी विधानसभा की धोलागढ़ गोपालपुर एवं महिदपुर मे बूथ स्तरीय बैठक आयोजित
शिवपुरी- भारतीय जनता पार्टी द्वारा उपचुनाव को लेकर बूथ स्तरीय बैठको का दौर जारी है। आज पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर ग्राम धोलागढ़ गोपालपुर का महिदपुर मे वूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये गये
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा के प्रभारी विधायक श्री शरतेन्दु तिवारी विधानसभा उपचुनाव संचालक पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती विस्तारक श्री तूफान सिंह मीणा मंडल अध्यक्ष श्री शिवकुमार धाकड़ आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विधानसभा प्रभारी श्री शरतेन्दु तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मे कार्यकर्ता का पद सबसे बड़ा पद है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है इसमे कार्यकर्ता का कद और पद सवसे बड़ा है । भाजपा परिवार वाद की विरोधी है और राष्ट्रवाद की पोषक है।
इसलिए हम सभी को मिलकर के पूरी लगन और मेहनत से विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को विजय वनाना है ।
विधानसभा संयोजक पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती ने कहा कि चुनाव जीतने का सबसे मूल मंत्र "बूथ जीता चुनाव जीता" होता है हमारा कार्यकर्ता बूथ पर मोर्चा संभालता है और अपने बूथ को जिता कर पार्टी का विधायक, सांसद व जनप्रतिनिधि को जिताता है मेरा सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि भारतीय जनता पार्टी की जन हितैषी योजनाओं को जन-जन के बीच पहुंचा कर हमें भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कराना है और इस उपचुनाव में पूरी विधानसभा को सबसे अधिक मतों से अपने बुथ से जिता कर विधानसभा को विजयी बनाना है।
विधानसभा विस्तारक श्री तूफान सिंह मीणा ने कहा कि हमें अपने बूथ पर सबसे पहले बुथ पर रहने वाले व्यक्ति को अपना मित्र ,फिर भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बनाना है और हमें अपने बूथ पर प्रत्येक परिवार में घर घर जाकर शासन के निर्देशों का पालन करते हुए जनसंपर्क करना है और प्रदेश व केंद्र द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से उनको अवगत कराकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करना है भारतीय जनता पार्टी प्रदेश व देश में विकास की नई इबारत लिख रही है
आज हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजना भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही है हमें उनके हितग्राहियों से संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह करना है और अपना बूथ जीतकर इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाना है।
बुथ स्तरीय बैठक में कार्यक्रम में भाजपा के पोहरी विधानसभा के प्रभारी श्री शरतेन्दु तिवारी विधानसभा के संयोजक पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती विधानसभा के विस्तारक श्री तूफान सिंह मीणा मंडल अध्यक्ष श्री शिव कुमार धाकड़ पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री मुरारी लाल धाकड़ डॉक्टर मंगल सिंह धाकड़ बिट्टू मोगिया एवं सेक्टर के प्रभारी बूथ प्रभारी आदि आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment