Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 25, 2020

बरसात के जल भराव को लेकर की शिकायत, नाले पर कब्जे के आरोप

शिवपुरी-शहर के वार्ड क्रं.21 और 22 कटरा मोहल्ला पुरान शिवपुरी में बरसात के जल भराव होने से गंदगी उत्पन्न होने को लेकर अपनी समस्या निराकरण के संदर्भ में एक ज्ञापन जनसुनवाई के माध्यम से जिलाधीश के द्वारा लगाई गई जनसुनवाई की पेटी में डाली गई। इस शिकायत में वार्ड क्रं.21 एवं 22 के रहवासी सचिन बेडिय़ा, रवि बेडिय़ा, पीके बेडिय़ा, सरनाम सिंह बेडिय़ा, सवन, सितारा, अमर बेडिय़ा, ममता, रतन आदि ने बताया कि वार्ड में बरसात का पानी जलभराव के रूप में भरा हुआ है और पानी की निकासी का कोई साधन नहीं है। 

प्रार्थीगण ने इस समस्या के बारे में नगर पालिका एवं कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर प्रार्थीगणों द्वारा कई बार आवेदन दिए गए लेकिन प्रार्थीगण के आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं हुई। वार्ड में फैल रहे पानी के कारण वार्डवासी काफी परेशान है जलभराव के कारण घरों में खाना नहीं बना पा रहे है जल भराव से मोहल्ले में गंदगी उत्पन्न हो रही है जिससे कई बच्चे बीमार भी हो गए है। वार्डवासियों ने बताया है कि यहां 50 साल पुराना नाला है नाले पर मकान का निर्माण कर नाले को बंद कर दिया गया है नाले पर निर्माण होने से नाला बंद हो गया है। उक्त नाले से बरसात होने पर पानी की निकासी नहीं हो पाती है और मोहल्ले में पानी भर जाता है। वार्डवासियों ने व्याप्त समस्याओं के निराकरण को लेकर जिलाधीश से मांग की है और इस संदर्भ में शिकायत का एक ज्ञापन जनसुनवाई की पेटी में वार्डवासियों द्वारा डाला गया है।

No comments:

Post a Comment