Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 6, 2020

अब मेडिकल कॉलेज में भी हो सकेगी कोरोना सैंपल की जांच

शिवपुरी
-कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का पता लगाने के लिए प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं। अभी यह सैंपल टेस्ट के लिए ग्वालियर भेजे जाते हैं फिर ग्वालियर से प्राप्त रिपोर्ट से पॉजिटिव या नेगेटिव लोगों की जानकारी प्राप्त होती है। अब जिले में ही यह रिपोर्ट मिल सकेगी। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर सैंपल टेस्ट की व्यवस्था हो गई है। 

आईसीएमआर के दिशा निर्देशों के तहत मेडिकल कॉलेज में लैब तैयार कर ली गई है। जहां जिला अस्पताल से प्राप्त सैंपल की जांच की जाएगी। गुरुवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज की डीन श्रीमती इला गुजारिया भी मौजूद थी। लैब के इंचार्ज डॉक्टर चौहान ने लैब की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें सैंपल प्राप्त होने के 6 से 7 घंटों में रिपोर्ट मिल जाएगी। अभी इसकी क्षमता 40 से 50 सैंपल तक की है। आगे इसकी क्षमता और बढ़ाई जाएगी। इससे अब सभी सैंपल ग्वालियर नहीं भेजने पड़ेंगे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा कि डॉक्टर भी सही ढंग से काम करें और पूरी सावधानी रखें।आईसीएमआर के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए।

No comments:

Post a Comment