Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 4, 2020

इनरव्हील क्लब ने रोपे पौधे, हाथ ठेला चालकों को बांटे सेनेटाईज व की गौसेवा


शिवपुरी-कोरोना काल के समय में प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कोरोना जागरूकता के रूप में हाथ ठेला चालकों को सेनेटाईज का वितरण और गौर सेवा कर पुण्य लाभ कमाया समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब ने जिसकी संस्था अध्यक्ष श्रीमती कुसुम ओझा व सचिव श्रीमती भारती जैन द्वारा यह सभी सेवा गतिविधियां कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंंग का ध्यान रखते हुए सभी सदस्यों के साथ मिलकर की गई। 

इस अवसर पर समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम ओझा के साथ सचिव श्रीमती भारती जैन सहित क्लब की अन्य पदाधिकारी व सहयोगी जिसमें डॉ.श्रीमती सुनीता गौड़, श्रीमती सोनिया सांखला, श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी, श्रीमती प्रिया अरोरा, श्रीमती रेणु जैन, श्रीमती कुसुम गुप्ता, श्रीमती रेणु सांखला, श्रीमती मंजू बंसल, श्रीमती रानी गोयल, श्रीमती मृदुला राठी, श्रीमती नीलम अरोरा, श्रीमती दीप वैश्य, श्रीमती कविता बिन्दल, श्रीमती नीलम जैन, श्रीमती अमीशा जैन, श्रीमती सीमा आरोरा, श्रीमती ममता जैन, श्रीमती सुनीता सेंगर, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती सुनीता भाण्डावत, श्रीमती रजनी मित्तल, श्रीमती सरिता गोयल, श्रीमती नीत गोयल, श्रीमती प्रभा शर्मा, श्रीमती स्वाति जैन, श्रीमती अल्का गोयल आदि ने इन सेवागतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

जिसमें इनरव्हील क्लब के द्वारा पौधरोपण को संरक्षण प्रदान करते हुए घरों की छतों व घर के आंगन में ही फल व छायादार पौधों का रोपण किया गया साथ ही हाथ ठेला चालक जो सब्जी विक्रय करते है उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनरव्हील क्लब द्वारा नि:शुल्क हैंड सेनिटाईजर वितरित किए गए, इसके साथ ही गौशाला पहुंचकर गौसेवा भी की गई जिसमें गौशाला के पशुओं को हरा-चारा खिलाया गया। इन सभी सेवा गतिविधियों को कर इनरव्हील क्लब ने सुखद अनुभूति महसूस की और पुण्यलाभ भी अर्जित किया। इस सेवा गतिविधि में शामिल समस्त इनरव्हील क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों के सहयोग के प्रति सचिव श्रीमती भारती जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment