शिवपुरी। समाजसेवी संस्था बीपीएम जय हिन्द मिशन के अध्यक्ष वरिष्ठ जेलर व्ही.एस.मौर्य हमेशा सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर मौजूद रहते हैं। चार बार राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा गया है उनको इन्हीं सेवा कार्यों और अपने जेल विभाग में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के चलते बैटरेन्स इंडिया स्पोट्र्स विंग का मध्यप्रदेश चैप्टर का अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने आनलाईन प्रांतीय मीटिंग ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी किसी खिलाड़ी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए आर्थिक रूप से बाधा नहीं आने देंगे। अगर आर्थिक रूप से बाधा आई तो वह स्वयं निजी तौर पर दूर करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
वरिष्ठ जेलर मौर्य ने बताया कि इंडिया स्पोट्र्स विंग मध्यप्रदेश चैप्टर छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकालने का प्रयास करेगा और उन्हें राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तर तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए मजबूत तथा प्रेरित करेगा। वरिष्ठ जेलर व्ही.एस.मौर्य को बैटरेंन्स इंडिया स्पोट्र्स विंग मध्यप्रदेश चैप्टर का अध्यक्ष बनाए जाने पर शिवपुरी वासियों ने बधाइयां और उन्हे शुभकामनाएं प्रेषित की। बधाइयां देने वालों में से बीपीएम जय हिन्द मिशन की सचिव श्रीमती माया मौर्य, संरक्षक एसडीओ अवधेश सक्सैना, आदित्य शिवपुरी, संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संजीवनी डेन्टल क्लीनिक के संचालक डॉ.कपिल मौर्य, नीरज कुमार छोटू, संस्था के मीडिया प्रभारी राजू ग्वाल यादव, पत्रकार मणिकांत शर्मा, रशीद खान गुड्डू, दुर्गेश गुप्ता, वीरेंद्र चौधरी, केदार सिंह गोलिया, सोनू चौधरी, सेंट जोंस पब्लिक स्कूल में के डायरेक्टर रामलखन धाकड़ गुरावल वाले, कुलदीप आर्य, घनश्याम जाटव, सृजन राजे, लल्ला कुशवाह, विजय परिहार आदि शामिल है।
No comments:
Post a Comment