थाना प्रभारी अमोला उनि.रविंद्र सिंह सिकरवार द्वारा सिरसौद चौराहे पर चेकिंग के दौरान रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में डस्ट एवं रेत से भरे हुए 8 डम्फर, एमपी 07 एचबी 4822, एमपी 33 एच 1482ए, एमपी 07 एचबी 4831, एमपी 33 एच 2237, एमपी 07 जीए 5745, एमपी 07 जीए 5286, एमपी 07 जीए 4395 एवं एमपी 07 एचबी 3214 को विधिवत जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़े करवाए गएए बाद अग्रिम कार्यवाही हेतु माइनिंग कार्यालय को सूचना दी गई।
पुलिस द्वारा अवैध रेत का उत्खनन करते हुए जेसीबी, डम्फर और 1 मोटरसायकल की जप्त
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा सभी थाना प्रभारियो को रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिसके परिणामस्वरुप आज दिनांक को थाना सीहोर ने अबैध रेत का उत्खनन करते हुये 1 जेसीबीए 1 डम्फर एवं 1 मोटरसायकल जप्त की गई।
घटना 23-24 अगस्त की दरमियानी रात्रि में थाना प्रभारी सीहोर उनिण् राजवीर सिंह गुर्जर को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम काली पहाड़ी के नाले से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। सूचना पर से थाना प्रभारी सीहोर द्वारा अतिण् पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर दबिश दी, दबिश के दौरान एक जेसीबी, 1 रेत से भरा डम्फर एवं एक प्लेटिना बिना नंबर की मौके से विधिवत बरामद की गई,
आरोपी जेसीबी चालक जगदीश पुत्र हल्केराम कुशवाह उम्र 30 साल निवासी दुहाई दरवाजा नरवर एवं डम्फर चालक संदीप पुत्र सरमन पाल उम्र 24 साल निवासी मड़ीखेड़ा थाना सतनवाड़ा को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना सीहोर में अपराध क्रमांक धारा 379ए 414 भादवि का पंजीबद्ध कर आज दिनांक को माननीय न्यायालय में जेआर पर पेश किया गया। उक्त कार्यवीही मे उनि राजवीर सिंह गुर्जर, प्रआर. कप्तान सिंह, आर.दीपक राठौर, दीपक मांझी, बृजबिहारी जाट, पवनपुरी एवं आरक्षक चालक सुशील जाट की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment