Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 23, 2020

कोरोना काल में कोरोना फाईटर्स वनकर्मीयों का सम्मान गौरव का क्षण : सीसीएफ वाय.पी.सिंह

 मप्र वन कर्मचारी संघ द्वारा सादा समारोह में कोरोना योद्वाओं वनकर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित

शिवपुरी- कोरोना काल में वनकर्मियों की भी महती जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह शासन-प्रशासन के साथ-साथ अपने बीट और वन क्षेत्र की सीमा में किसी भी तरह से कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन ना हो और वह दूरस्थ ग्रामीण अंचलो में भी जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणजनों को जागरूक कर कोरोना बचाव की जानकारी दे, ऐसे में अपने इन्हीं कर्तव्र्य पथ की ओर अग्रसर होकर कार्य करें और अपने कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण देकर अन्य लोगों को भी प्रेरणा देने का कार्य करें। उक्त उद्गार प्रकट किए वन विभाग शिवपुरी के सीसीएफ वाय.पी.सिंह ने जो स्थानीय सूचना केन्द्र परिसर माधवराष्ट्रीय उद्यान झांसी रोड़ पर आयोजित सादा समारोह में मप्र वन कर्मचारी संघ के कोरोना फाईटर्स वनकर्मियों का हौंसला बढ़ाते हुए कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

इस दौरान मप्र वन कर्मचारी संघ के द्वारा करीब आधा सैकड़ा से अधिक वनकर्मियों का सीसीएफ श्री सिंह व डीएफओ लवित भारती के द्वारा शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानर किया गया।

जानकारी देते हुए मप्र वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल ने बताया कि कोरोना  वैश्विक  महामारी से  बचाव  के लिए शहर शिवपुरी में वन विभाग  की समस्त  रेंज से  वनरक्षक, वनपाल एवं उपवन क्षेत्रपाल रैंक के  कर्मचारियों की लॉकडाउन काल में अति आवश्यक सेवाएं  देने के लिए  शहर के  गली, मोहल्ले  एवं  नाकों पर  तैनाती की गई थी। 

उन सभी कर्मचारियों को शिवपुरी वृत्त के मुख्य वन संरक्षक एवं संचालक  माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी वाई.पी.सिंह, सामान्य वन मंडल अधिकारी ललित भारती, जिला गुना से वन संरक्षक डी.के.पालीवाल, जिला अशोकनगर से वनमण्डलाधिकारी अंकित पांडे, उप वन मंडल अधिकारी करैरा से एम.के.सिंह, माधव राष्ट्रीय उद्यान के सहायक संचालक अनिल सोनी के माध्यम से  सभी कोरोना योद्धाओं का गमछा, श्रीफल एवं गुलाब पुष्प प्रदान कर सम्मानित  किया गया। 

इस दौरान मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा सभी का आभार जताया कि आप अपनी बीट, परिक्षेत्र, जंगल ड्यूटी के साथ-साथ लगातार 8 घंटे कोरोना ड्यूटी शहर में भी की उसके लिए सभी कर्मचारीयों का उत्साह बढ़ाया और आशा  व्यक्त की कि सभी वनकर्मी हमेशा अपने कर्तव्य पर इसी प्रकार सेवा करते रहेंगे। ईश्वर आपको हमेशा सपरिवार स्वस्थ एवं प्रसन्न रखे।

इन कोरोना फाईटर्स वनकर्मीयों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में सम्मानित वन कर्मचारी अरूण भार्गव उप वन क्षेत्रपाल, भूपेंद्र वर्मा उपवन क्षेत्रपाल, घनश्याम शर्मा वनपाल, जुगराज साहू वनपाल, सुरेश भार्गव वनरक्षक, सुनील कुमार सिंह वनरक्षक, सौरभ सिंह राजपूत वनरक्षक, सत्येंद्र शर्मा वनरक्षक, कमलजीत सिंह कुशवाहा वनरक्षक, अशोक गौतम वनरक्षक, आशीष भार्गव वनरक्षक, विकास दुबे बन रक्षक, शिवकुमार वनरक्षक एवं वीर सिंह वनरक्षक आदि शामिल है। 

इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थितजनों में गुना से विनोद भारद्वाज, नाइसपुरी गोस्वामी, अशोकनगर से दीपेंद्र रघुवंशी, शिवपुरी से अखिलेश चतुर्वेदी लेखापाल, दिनेश कौशल रेंजर, अनिल शर्मा तहसील अध्यक्ष शिवपुरी, अरविन्द मिश्रा अध्यक्ष वाहन चालक, जितेंद्र बाथम लिपिक, हयात खान लिपिक, गौरव शर्मा लिपिक, श्रीमती रेनू इंदौलिया वनरक्षक, सतनवाड़ा से अमृत लाल स्थाई कर्मचारी चौरसिया व अंगद पाल आदि मौजूद हुए।

No comments:

Post a Comment