Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 4, 2020

श्रीराम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर- अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासभा महिला इकाई अध्यक्ष सुमन गुप्ता ने की अपील

शिवपुरी
-शहर के श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर अनेकों कार्यक्रमों का आयेाजन किया जा रहा है। जिसमें सुन्दरकाण्ड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, छप्पन भोग एवं बंगला दरबार सजेगा साथ ही 1100 दीपक भी जलाए जाऐंगें। इन सभी कार्यक्रमों में समस्त श्रद्धालुओं को धर्मलाभ दिलाने के उद्देश्य से इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासभा की जिला शिवपुरी महिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन रामसनेही गुप्ता ने बताया है कि श्रीराम मंदिर निर्माण भूमिपूजन को लेकर शिवपुरीवासी भी अपना धर्म के इस कार्य में योगदान दें और प्रत्येक घर पर कम से 5 दीपक अवश्य जलाऐं साथ ही यदि संभव हो सके तो एक ओर जहां घरों पर ही सुन्दरकाण्ड और हनुमान चालीसा का पाठ करें नहीं तो श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल होकर श्रीराम स्तुति कर सकते है। इस दौरान समस्त श्रद्धालुजनों से आग्रह है कि वह मास्क की अनिवार्यता, हेंड सेनेटाईज व साबुन से हाथ अवश्य धोकर ही मंदिर में प्रवेश करें।


आज शासकीय मंदिरों में आज रहेगी रामधुन-सुंदरकाण्ड के रिकार्ड बजाने की अनुमति

राज्य शासन ने शासकीय देवस्थान और मंदिरों की 5 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमण से सावधानी और संबंधित दिशा.निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए रामधुन और सुंदरकाण्ड के रिकार्ड बजाने की अनुमति दी है। उल्लेखनीय है श्रीराम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न शासकीय देवस्थान एवं मंदिरों द्वारा उक्त अनुमति माँगी गई थी।  

No comments:

Post a Comment