Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 1, 2020

लियो क्लब द्वारा पुलिस कैंटीन में दान की गई ऑटोमेटिक टी-कॉफी मेकर मशीन

शिवपुरी
- युवाओं की समाजसेवी संस्था लियो क्लब द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे पुलिस विभाग की सेवा में समर्पित भाव से कार्य करते हुए पुलिस कैंटीन में एक ऑटोमेटिक टी-कॉफी मेकर मशीन दानस्वरूप प्रदाय की गई है। इस सेवा गतिविधि के बारे में जानकारी देते हुए लियो क्लब अध्यक्ष डॉ.आकाश कटारिया व सचिव पुनीत भसीन ने बताया कि वर्तमान हालातों में कोविड-19 का दौर चल रहा है और इन हालातों में पुलिस अपनी सेवाऐं निरंतर जारी रखे हुए है जिसमें इन्हें कोरोना योद्धा माना गया है जो सही अर्थों में कोरोना से लड़ रहे और आमजन की सुरक्षा का दायित्व भी इन्हीं के ऊपर है। 

ऐसे में अपनी सेवाभावना को गत दिवस शिवपुरी प्रवास पर आए पुलिस महानिरीक्षक आई.जी.अविनाश शर्मा के द्वारा प्रारंभ की गई पुलिस मेस कैंटीन के दौरान लियो क्लब द्वारा पुलिस सेवा में कोरोना योद्धाओं के लिए अपनी थकान मिटाने के लिए एक ऑटोमेटिक टी-कॉफी मेकर मशीन और ओ.टी.जी. मशीन प्रदाय की गई है। जिस पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा लियो क्लब के इस सेवा कार्य को सराहा गया और पुलिस विभाग में मेंस कैन्टीन में दान की गई मशीनरी के प्रति आभार व्यक्त किया है वहीं आईजी अविनाश शर्मा द्वारा भी लियो क्लब के इस कार्य की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर क्लब कि ओर से क्लब अध्यक्ष डॉ.आकाश कटारिया, सचिव पुनीत भसीन, निश्चल गुप्ता, अनुज अग्रवाल, सौरभ जैन आदि सदस्य सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment