हाथ ठेलों पर हुई श्रीगणेश प्रतिमाओं की बिक्री, 1 फिट की प्रतिमा लेने बच्चे भी पहुंचे
शिवपुरी- कोरोना काल के बीच आज भगवान श्रीगणेश की स्थापना घर-घर में विधि-विधान के साथ की गई। एक ओर जहां बाजार में श्रीगणेश प्रतिमाऐं एक फिट की ही वह भी मिट्टी की बनी हुई थी वही विक्रय की गई तो दूसरी ओर फूलमाला और लड्डूओ के भोग को लेकर दुकानों पर भी लोगों की भीड़ जुटती हुई नजर आई। कोरोना काल में पहली बार उत्साह और उल्लास का माहौल नजर नहीं आया जो कि प्रतिवर्ष श्रीगणेशजी के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में रहता था,
वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी पीओपी की मूर्ति का विक्रय ना किया जावे, लोग सोशल डिस्टेंस और कोरोना नियमों के साथ त्यौहार मनाए इसे लेकर मॉनीटिरिंग करता हुआ नजर आया। शहर में श्रीगणेश प्रतिमा विक्रय के लिए पुराना बस स्टैण्ड परिसर नियत किया गया बाबजूद इसके शहर के अनेकों स्थानों पर बाजारों में भी श्रीगणेश प्रतिमाऐं विक्रय होती हुई नजर आई हालांकि यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी यातायात व्यवस्था बहाली को लेकर शहर में भ्रमण करती हुई नजर आई और लोगों से कहा कि वह तय स्थल पर ही श्रीगणेश प्रतिमाऐं विक्रय करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
इसे लेकर लोग भी यातायत के नियमों का पालन करते हुए बाजार से दूर होते हुए नजर आए। यहां बिना साज-बाझ औँर ढोल-तमाशे के विधि-विधान से घरों में श्रीजी की स्थापना की गई। बच्चे भी उत्साह के साथ हाथ ठेलों में श्रीजी को लेकर घर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर श्रीगणेश आराधना की गई।
No comments:
Post a Comment