आज आयुष्मान योग और श्रावण नक्षत्र के शुभ संयोग में मनेगा रक्षाबंधन : पं लक्ष्मीकांत शर्मा
राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 9:30 से 10:46 तक शुभ
शिवपुरी- रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है इस बार भाई बहन का त्यौहार बहुत ही खास होने वाला है इस बार सावन के महीने में पूरे 5 सोमवार है और राखी का त्यौहार भी सावन के आखिरी सोमवार को आज आयुष्मान योग व श्रावण नक्षत्र के शुभ संयोग में मनाया जाएगा इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर भाई की दीर्घायु की कामना करती हैं
29 साल बाद रक्षाबंधन पर बन रहा है महासंयोग
पं.लक्ष्मीकांत शर्मा मंशापूर्ण मंदिर के अनुसार रक्षाबंधन के दिन बहुत ही अच्छे ग्रह नक्षत्रों का संयोग बन रहा है इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग प्रात: 7:18 से प्रारंभ होकर पूरे दिन रहेगा, आयुष्मान योग सावन का पांचवा और अंतिम सोमवार श्रावण नक्षत्र शनि और सूर्य का समसप्तक योग लंबे समय के बाद बन रहा है
पं लक्ष्मीकांत शर्मा के अनुसार रक्षाबंधन के दिन सुबह 9:28 तक भद्राकाल रहेगा, इस समय राखी नहीं बांधनी चाहिए, कहा जाता है कि रावण की बहन ने भद्राकाल में रावण को राखी बांधी थी जिससे उसका विनाश हो गया था, राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 9:30 से 10:46 तक शुभ की चौघडयि़ा, दोपहर में 11:58 से 12:46 तक अभिजीत मुहूर्त और 3:44 से 7:02 तक लाभ और अमृत की चौघडयि़ा का समय राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा।
पं.लक्ष्मीकांत शर्मा मंशापूर्ण मंदिर के अनुसार रक्षाबंधन के दिन बहुत ही अच्छे ग्रह नक्षत्रों का संयोग बन रहा है इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग प्रात: 7:18 से प्रारंभ होकर पूरे दिन रहेगा, आयुष्मान योग सावन का पांचवा और अंतिम सोमवार श्रावण नक्षत्र शनि और सूर्य का समसप्तक योग लंबे समय के बाद बन रहा है
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
पं लक्ष्मीकांत शर्मा के अनुसार रक्षाबंधन के दिन सुबह 9:28 तक भद्राकाल रहेगा, इस समय राखी नहीं बांधनी चाहिए, कहा जाता है कि रावण की बहन ने भद्राकाल में रावण को राखी बांधी थी जिससे उसका विनाश हो गया था, राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 9:30 से 10:46 तक शुभ की चौघडयि़ा, दोपहर में 11:58 से 12:46 तक अभिजीत मुहूर्त और 3:44 से 7:02 तक लाभ और अमृत की चौघडयि़ा का समय राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा।
No comments:
Post a Comment