कांग्रेस से रामसिंह यादव और पारम सिंह के अतिरिक्त हरिबल्लभ शुक्ला के नाम चर्चाओं मेंशिवपुरी। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्य मंत्री उ.प्र.व पूर्व सांसद सुश्री मायावती के आदेश पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव.2020 के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिसमें पोहरी से कैलाश कुशवाह को एक बार फिर से पोहरी के उप चुनाव में प्रत्याशी के रूप में पुन: अवसर देते हुए प्रत्याशी घोषित किया गया है हालांकि पोहरी विधानसभा में अघेाषित रूप से भाजपा प्रत्याशी के रूप में सुरेश रांठखेड़ा ही उम्मीदवार होंगें
जबकि कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में रामसिंह यादव, पारम सिंह रावत व हरिबल्लभ शुक्ला जैसे सरीखे नाम प्रमुखता से लिये जा रहे है संभवत: आने वाले समय में अब कांग्रेस को ही अपने उम्मीदवार की घोषणा करना शेष है और उसे तीन-चार उम्मीदवारों में किसी एक को चुनना भी बड़ी चुनौतीपूर्ण काम है। सूत्रों के अनुसार देखा जाए तो पोहरी में एक ओर जहां पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला का विरोध स्थानीय कांगेसियों ने ही प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के सम्मुख कर दिया तब इन हालातों में रामसिंह यादव और पारम सिंह रावत दो प्रमुख नाम चर्चाओं में सामने है और यह दोनों ही प्रबल दावेदार अपने-अपने जनसंपर्कों में जोर-शोर से जुटे हुए है।
वहीं करैरा से इस बार बसपा के प्रत्याशी जो कि चार बार बसपा के चुनाव चिह्न पर लड़े प्रागी लाल जाटव ने बसपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया तो यहां करैरा में अब बसपा ने उप चुनाव करैरा के लिए प्रत्याशी के रूप में बसपा से राजेंद्र जाटव को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा शिवपुरी जिले की पोहरी करैरा के अतिरिक्त अन्य उप चुनाव वाली विधानसभाओं के अन्य 6 उम्मीदवार भी घोषित किए गए है इनमें सोनेराम कुशवाह को जौरा, रामप्रकाश राजौरिया को मुरैना, भानूप्रताप सखवार को अम्बाह, योगेश मेघसिंह नरवरिया को मेहगांव, भिंड, जसवंत पटवारी गोहर भिंड व संतोष गौड़ डबरा ग्वालियर से प्रत्याशी बनाया है।
No comments:
Post a Comment