Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 25, 2020

कोरोना फाईटर्स की सुरक्षा को लेकर लायन्स क्लब सेन्ट्रल ने प्रदाय किए 3 हजार मास्क

जनसुनवाई में आए आवेदकों, टैक्सी चालकों अन्य आमजनों में वितरित किए गए नि:शुल्क मास्क

शिवपुरी- कोरोना काल के समय आमजन की सुरक्षा का जिम्मा संभाले कोरोना फाईटर्स पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा 3 हजार से अधिक मास्क जहां पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को भेंट किए गए तो वहीं संस्था अध्यक्ष ला.गोपिन्द्र जैन, सचिव विनय शर्मा व लायेनस सेन्ट्रल अध्यक्षा श्रीमती रेखा गौतम, सचिव श्रीमती प्रियंका शर्मा, श्रीमती स्वीटी जैन, ला.संजय गौतम  आदि मौजूद रहे जिन्होंने हजारों मास्क एसपी को भेंट करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की।

 इस दौरान स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आए आवेदकों को भी नि:शुल्क मास्क वितरित किए गए और इसकी अनिवार्यता के बारे में भी बताया गया। इस दौरान लायन्स क्लब साथियों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाद कलेक्टे्रट कार्यालय पहुंचे जहां आए सैकड़ो आवेदकों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए। यह उच्च मानक स्तर के मास्क थे जो बाजार में कहीं अधिक मूल्य की बिक्री में बिकते है ऐसे में आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा यह मास्क उपस्थितजनों के लिए नि:शुल्क ही वितरित किए गए।

 इसके साथ लायन्स सेन्ट्रल साथियों के द्वारा कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय से गुजरने वाले टैक्सी चालकों और गुजर रहे आमजनों को भी नि:शुल्क मास्क बांटते हुए इनके नियमित प्रयोग को लेकर समझाईश दी ताकि आमजन कोरोना से अपना बचाव कर सके। इसके अलावा सैकड़ों मास्क यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी को भी आमजन में बांटने के लिए प्रदाय किए गए। इस सेवा कार्य में उपस्थित सभी लायन साथियों के योगदान को लेकर लायंस सेन्ट्रल संस्था अध्यक्ष गोपिन्द्र जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment