शिवपुरी- अखिल भारतीय ओबीसी महासभा ने पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग करते हुए राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा को ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की आप मंत्री परिषद में इस बात की सिफारिश करें प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का नियम पूर्व काँग्रेस सरकार ने बनाया था मगर इसे हाइकोर्ट में चुनोती दे दी गई, अब वर्तमान में भाजपा सरकार है और वहां भाजपा सरकार की ओर से पैरवी होनी है तो इस सम्बंध में भाजपा ओबीसी के सम्बन्ध में मजबूती से अपना पक्ष रखें जिससे पिछड़े वर्ग को उनका हक मिल सके।
राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने भी ओबीसी महासभा के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे भी सरकार से ओबीसी को आरक्षण का लाभ दिये जाने की मांग करेंगे। राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वालों में ओबीसी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश धाकड़, ओबीसी यूनाइटेड फ्रंट के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल, अनिल कुशवाह, बृजेश सिंह यादव, दिलीप राठौर, रवि सेन, भमर सिंह धाकड़ जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा ओबीसी, निर्मल राठौर, नरेश कुशवाह, प्रेम कंसाना व नरेन्द्र रावत आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment