चंबल संभाग प्रभारी राधिका मोहन स्वामी 23 विधानसभाओं में पहुंचकर गंगाजल छिड़काव कर करेंगें शुद्धशिवपुरी- मप्र कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशन पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गंगाजल का छिड़काव कर उन विधानसभाओं को शुद्ध किया जाएगा जिन विधानसभाओं के विधायकों ने कांग्रेस पार्टी से पाला बदलकर भाजपा को ज्वाईन किया है।
इस संदर्भ में गंगाजल प्रेक्षण कार्यक्रम के चंबल संभाग प्रभारी राधिका मोहन स्वामी गत दिवस पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह से भी भेंट कर इस अभियान के संदर्भ में चर्चा करने भोपाल गए थे और चर्चा उपरांत अब चंबल संभाग में आने वाली 23 विधानसभा की उप चुनाव वाली सीटों पर गंगाजल छिड़काव का प्रथम चरण तीन दिवसीय 25 से 28 अगस्त तक शुरू होने जा रहा है जिसकी शुरूआज आज 25 अगस्त को प्रात: 8 बजे टोरिया स्थित चंबल संभाग प्रभारी राधिका मोहन स्वामी के आश्रम से होगी।
इस अवसर पर कांग्रेसजन व गंगाजल प्रेक्षण में शामिल होने वाले कांग्रेसजन शामिल होंगें जो इस यात्रा में पूरे समय साथ रहकर सभी उप चुनाव वाली विधानसभाओ में गंगा जल छिड़काव के साथ संवाद, आमसभा, जनसभा व जनसंपर्क करेंगें और जनता को भाजपा की भ्रष्ट नीति के बारे में बताऐंगें साथ ही संबंधित विधानसभा के विधायक ने किस तरह से पाला बदलकर विधानसभा को अशुद्ध किया है उसे शुद्ध करने का अभियान शुरू किया जाएगा ताकि लोग जागृत हो और स्वयं ऐसे विधायकों के कारनामों को जान सके।
यह होगा कार्यक्रम
गंगाजल प्रेक्षण कार्यक्रम के चंबल संभाग प्रभारी राधिका मोहन स्वामी के निर्देशन में संचालित होने वाला शुद्ध के लिए युद्ध गंगाजल छिड़काव अभियान की शुरूआत 25 अगस्त को प्रात:8 बजे ठकुरपुरा के समीप टोरिया आश्रम से होगी जो आगे निकलकर सर्वप्रथम विधानसभा 15 में प्रात: 11 बजे पहुंचकर गंगाजल अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित करेगी, इसके बाद दोप.2 बजे ग्वालियर विधानसभा 15 से रवाना होकर मुरैना जिले की जौरा विधानसभा में दोप.4:30 बजे गंगाजल अभियान कार्यक्रम तत्पश्चात जौरा विधानसभा से सायं 6 बजे रवाना होकर मुरैना विधानसभा में रात्रि विश्राम होगा।
यह होगा कार्यक्रम
गंगाजल प्रेक्षण कार्यक्रम के चंबल संभाग प्रभारी राधिका मोहन स्वामी के निर्देशन में संचालित होने वाला शुद्ध के लिए युद्ध गंगाजल छिड़काव अभियान की शुरूआत 25 अगस्त को प्रात:8 बजे ठकुरपुरा के समीप टोरिया आश्रम से होगी जो आगे निकलकर सर्वप्रथम विधानसभा 15 में प्रात: 11 बजे पहुंचकर गंगाजल अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित करेगी, इसके बाद दोप.2 बजे ग्वालियर विधानसभा 15 से रवाना होकर मुरैना जिले की जौरा विधानसभा में दोप.4:30 बजे गंगाजल अभियान कार्यक्रम तत्पश्चात जौरा विधानसभा से सायं 6 बजे रवाना होकर मुरैना विधानसभा में रात्रि विश्राम होगा।
26 अगस्त को प्रात: 8 बजे मुरैना विधानसभा में गंगाजल अभियान कार्यक्रम तत्पश्चात 10 बजे मुरैना से दिमनी विधानसभा में दोप.12 बजे गंगाजल अभियान कार्यक्रम तत्पश्चात दिमनी विधानसभा से अम्बाह विधानसभा दोप.3 बजे गंंगाजल अभियान कार्यक्रम एवं भिण्ड जिले की मेहगांव में रात्रि विश्राम होगा।
27 अगस्त को प्रात: 8 बजे मेहगांव विधानसभा में गंगाजल अभियान कार्यक्रम, तत्पश्चात गोहद विधानसभा में प्रात: 11 बजे गंगाजल अभियान कार्यक्रम तत्पश्चात ग्वालियर पूर्व विधानसभा में दोप.3 बजे गंगाजल अभियान कार्यक्रम पश्चात डबरा विधानसभा में सायं 6 बजे गंगाजल अभियन कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम होगा
जबकि 28 अगस्त को डबरा विधानसभ से प्रात: 7 बजे रवानगी तत्पश्चात भाण्डेर विधानसभा में प्रात: 11 बजे गंगाजल अभियान कार्यक्रम तत्पश्चात करैरा विधानसभा में दोप.3 बजे गंगाजल अभियान कार्यक्रम होगा।
No comments:
Post a Comment