Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 1, 2020

कोविड-19 के दौर में सादगी के साथ मनी ईद, अब रक्षाबंधन की है पूरी तैयारी


शासन की गाईडलाईन के तहत मस्जिदों में पढ़ी गई ईद की नमाज, घरों में हुई कुर्बानी

शिवपुरी- कोविर्ड-19 के दौर में मुस्लिम समाज के प्रमुख त्यौहार ईद पर भी असर नजर आया और अब आने वाले समय में रक्षाबंधन भी पूरी तरह से तैयार है और लोगों ने कोविड के नियमों के तहत ही त्यौहार मनाने का फैसला किया है। आज ईद के अवसर पर शहर में सादगी भरा माहौल नजर आया जहां शहर की प्रमुख मस्जिदों में शासन की गाईडलाईन के तहत 5 लोगों ने ही मस्जिदों में ईद की नमाज अता की। इसके बाद घरों में ही लोगों ने कोरोना काल को देखते हुए कुर्बानियां दी और इसके पश्चात कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों के स्थलों पर उन्हें स्मरण किया। ईद के इस पावन अवसर पर एक ओर जहां बच्चे और बड़ों के लिए मेले लगते हुए नजर आते थे वहीं आज कोरोना काल के कारण कोई भी मेला ना तो लगा और लोगों ने लगने दिया, वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों के चलते पुलिस भी अनेकों स्थानों पर तैनात रही और किसी भी तरह से कोरोना गाईडलाईन का उल्लंघन ना हो इसे लेकर पुलिस व प्रशासन अपनी ड्यूटी करता हुआ नजर आया।

अब रक्षाबंधन की है तैयारी, सज गया राखी का बाजार

एक ओर जहां मुस्लिम समाज ने बकरीद मनाई तो वहीं अब सोमवार 3 अगस्त को हिन्दू धर्मावलंबियों का बड़ा पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन आ रहा है। ऐसे में रक्षाबंधन को लेकर जहां बहिनो को अपने मायके आने के लिए बसें ना चलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर शहर का बाजार भी राखियों से सज गया है। शहर के प्रमुख चिह्ति स्थलों पर राखी की दुकानें लग गई है जहां लोग खरीदारी कर रहे है। इस दौरान मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला सटी दुकान संचालक महेन्द्र गोयल व गोपालजी बताते है कि हमें तो डिस्पोजल की दुकान का संचालन करते है लेकिन कोरोनाकाल में सभी तरह के कार्यक्रम और शादी समारोह पर सीमित संख्या के आदेश हुए है ऐसे में डिस्पोजल का काम भी ना के बराबर चल रहा है ऐसे में हमने इस बार अब डिस्पोजल की दुकान में ही राखी विक्रय की व्यवस्था कर दी है और राखी का त्यौहार भी नजदीक है ऐसे में हमने अपना कारोबार बदलकर ही राखी का विक्रय करना ही उचित समझा। इसी तरह बाजार में गांधी पार्क मैदान, पुराना बस स्टैण्ड परिसर, पोहरी रोड़ सहित पोलोग्राउण्ड के मुख्य मार्ग और पुरानी शिवपुरी में भी अनेकों स्थानों पर राखियों की दुकानें सज गई है और लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment