Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 16, 2020

लॉकडाउन में लायन्स क्लब साउथ के द्वारा ऑनलाईन एक्टिविटी का आयोजन



मिसेज हरियाली क्वीन, निबंध लेखन, राखी मेकिंग प्रतियोगिता व लॉकडाउन वृक्षारोपण

शिवपुरी- कोरोनाकाल में घर बैठे ही लॉकडाउन का लाभ लेकर घर पर ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर प्रतिभा निखारने का अनूठा कार्य समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा किया जा रहा है। लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष ला.राकेश जैन, सचिव ला.सौरभ सांखला, कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन व लायनेस साउथ अध्यक्ष श्रीमती सीमा गोयल, सचिव श्रीमती प्रियंका भार्गव व कोषाध्यक्ष आनंदिता गांधी ने बताया कि बच्चों और प्रतिभावान प्रतिभागियों के लिए लायन्स व लायनेस क्लब साउथ द्वारा विभिनन चरणों में अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मिसेज हरियाली महिलाओं के लिए, सावन हंगामा सर्व वर्गों के लिए, राखी मेकिंग युवतियों के लिए व लॉकडाउन में सर्वहार वर्ग के लिए लॉकडाउन ऑनलाईन वृक्षारोपण प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

 निर्धारित तिथियों तक ऑनलाईन प्रतिभागी मांगी गई एक्टिविटी की जानकारी भेजकर इस ऑनलाईन प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है। इन प्रतियोगिताओं का संचालन और कन्वेनर का काम श्रीमती रूचि जैन मोबा.7999800255 व श्रीमती प्रियंका भार्गव से संपर्क किया जा सकता है। यह सभी प्रतियोगिताऐं सावन हंगामा के तहत आयोजित की जा रही है जिसमें आने वाले समय में राखी के त्यौहार के मदद्ेनजर प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन को लेकर यह प्रतियोगिता होगी। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरूस्कार संस्था की ओर से प्रदाय किए जाऐंगें। इस सावन हंगामा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी रूचि अनुसार कोई भी सामग्री संयोजक श्रीमती रूचि जैन मोबा.7999800255 पर वाट्सएप कर सकते है। यह प्रतियोगिता ओपन ऑलाईन है जिसमें कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकता है।
 
मिसेज हरियाली क्वीन कॉम्प्टीशन
 
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए संजने-संवरने का बेहतरीन मौका है जिसमें प्रतिभागी को झुमके, साड़ी, बिन्दी, मेंहदी आदि के साथ इस कॉन्टेटस में पंजीयन कराना होगा, 1 मिनिट का वीडियो हरियाली से संबंधित कोई भी गाना गाकर या डांस का वीडियो बनाकर भेजना है। इस प्रतियोगिता के संयोजक श्रीमती संगीता जैन, ला.बबीता जैन, श्रीमती लीना नागपाल होंगी।
 
ऑनलाईन निबंध प्रतियोगिता

यह ऑनलाईन निबंध प्रतियोगिता प्रतिभागी अनुसार अपनी रूचि के साथ हिंदी-अंग्रेजी का उपयोग कर सकते है जिसमें प्रथम कैटेगिरी उम्र 8 से 13 वर्ष तक जिसमें विषय है वृक्षारोपण 200  से 250 शब्दों में निबंध लिखना होगा,  द्वितीय कैटेगिरी उम्र 14 से 20 वर्ष के प्रतिभागियों के लिए होगी जिसमें विषय करंट अफेयर्स जिसमें कोई भी होग को लेकर 300 से 350 शब्दों के भीतर निबंध लिखना होगा। इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी निबंध लिखी गई शीट का वीडियो अपना नाम, पता, वाट्सएप नंबर डालक संयोजक श्रीमती नीलू जैन मो.9425724105, श्रीमती रूचि सांखला मोबा.9926516610, श्रीमती कोमल राणा मोबा.9425430429, श्रीमती नीलम अरोरा मोबा.7389783939 पर भेज सकते है। 

राखी मेकिंग प्रतियोगिता
 
राखी के त्यौहार को लेकर लायन्स व लायनेस साउथ द्वारा ऑनलाईन राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है जिसमें प्रथम कैटेगिरी 8 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए जबकि द्वितीय कैटेगिरी 13 से 18 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगें। इस प्रतियोगिता में बच्चों को अपने हाथों से बनाई हुई राखी की वीडियो अपने नाम-पते सहित 20 जुलाई तक लायनेस श्रीमती सुषमा गोयल मोबा.9425436942, श्रीमती सुरेखा माहेश्वरी मोबा.9425429611, श्रीमती राजेश बिंदल मोबा.9425429553 पर भेज सकते है।
 
मिस्टर एण्ड मिसेज लॉकडाउन प्लांटेशन कॉम्प्टीशन 
 
लॉकडाउन के हालातों में घर बैठे ही वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लायन्स व लायनेस क्लब साउथ द्वारा मिस्टर एण्ड मिसेज लॉकडाउन प्लांटेशन कॉम्प्टीशन का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिभागी को कम से कम 5 पौधे पति-पत्नि सहित मिलकर रोपना है और उस पौधे रोपण के समय उसका 1 मिनिट का जन उपयोगी वीडियो व फोटो बनाकर ला.पीडी सिंघल मोबा.9425488443, ला.राजेश गुप्ता राम मोबा.9425488917, राजेन्द्र शिवहरे 7987473685 पर 20 जुलाई तक अपना नाम, पता सहित वाट्सएप पर भेजना होगा। 

No comments:

Post a Comment